ख़बरें टी वी : नालन्दा के राजगीर के पथ बिक्रेताओं ने अतिक्रमण एवं वेंडिंग ज़ोन के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र…… जानिए पूरी ख़बर
नालन्दा के राजगीर के पथ बिक्रेताओं ने अतिक्रमण एवं वेंडिंग ज़ोन के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आदित्य की रिपोर्ट : राजगीर :-नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक सूर्य कुंड परिषद के विवाह मंडप में किया गया जिसकी अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने किया।
इस अवसर पर मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि राजगीर नगर पंचायत से नगर परिषद में उत्क्रमित हो गया है लेकिन अभी तक सही रूप में एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण कर नगर परिषद ने दुकानदारों को पुनर्वासित नहीं किया है यह निंदनीय एवं चिंतनीय बात है ।
वहीं दूसरी ओर राजगीर के सबसे बड़े प्रतिष्ठित जैन संस्थान वीरायतन के द्वारा उसके आसपास में अवस्थित पथ विक्रेताओं को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है जबकि वीरायतन ने बिहार सरकार के चौबीस बीघा जमीन इस साल कब्जा किया है जिसमें सरकारी पदाधिकारियों की मिली भगत है अगर उनकी मिली भगत नहीं होती तो वर्षों से रह रहे महादलित परिवार के लोगों को मुआवजे के नाम पर चंद राशि देकर उनको उजाड़ा नहीं जाता। वीरायतन के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें की वीरायतन सेवा कम और व्यापार ज्यादा करने में लगा है …
इसी को लेकर हमारा संगठन ने माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री व अन्य को पत्र लिखा है उन्होंने आगे कहा कि जिस जमीन पर वीरायतन ने हॉस्पिटल बना कर व्यापार कर रहा है वह जमीन नगर निवेशन प्राधिकार की अर्जित भूमि है जिसको तोड़ने के लिए 2013 में निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी ने नोटिस भी जारी किया था , लेकिन संस्थान बड़ी होने के कारण पहुंच बड़ी है इसलिए इन्होंने उस फाइल को दबाकर रखा और आज तक अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी यहां तक की जिला पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान तक नहीं लिया। अगर वीरायतन अपने चाल से बाज नहीं आया तो संगठन उनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा।
डॉ पासवान ने कहा कि संगठन को मजबूत रखने के लिए सभी दुकानदार आपस में एकता बनाकर रखे।
मौके पर नासवी के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल भदानी ने कहा कि अभी की स्थिति में राजगीर के कुछ चंद नेता संगठन के अस्तित्व को मिटाने पर तुले हुए हैं इसलिए दुकानदारों को समझना पड़ेगा कि हमारा कौन है वैसे दलाल चाटुकार नेताओं से दूर रहने की जरूरत है तथा संगठन के पदाधिकारियों पर भरोसा करते हुए संयमित तरीके से सुरक्षित रोजगार करने की जरूरत है। सरकारे आती है और जाती है लेकिन हम सभी को यही रहना है जब तक हमलोग को वेंडिंग जोन बनाकर पुनर्वासित नहीं किया जाएगा तब तक हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलनरत रहेंगे।
मौके पर अध्यक्षता कर रहे मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि जिन्हें पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का एक कॉलम की जानकारी नहीं है वैसे चंद नेता दलाल फुटपाथ दुकानदार के नेताओं पर आरोप लगाते हैं की यहां गलत हो रहा है जबकि राजगीर में बड़े-बड़े महारथी लोग जिन्हें बुद्धिजीवी कहते हैं वैसे वैसे लोग सरकारी भूभाग पर स्थाई अतिक्रमण करके दर्जनों होटल और मकान बनाए हुए हैं इसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है जिससे कि आने वाले समय में वेंडिंग जोन बनाने के लिए नगर परिषद को जमीन भी उपलब्ध हो जाएगी, उन्होंने आगे कहा कि जब तक वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन सौंपा नही जाता है तब तक पथ विक्रेता अपने अपने जगह पर अडिग रहेंगे।
इस अवसर पर कुंड क्षेत्र के राजू कुमार , शंकर कुमार, बाजार जोन के मदन बनारसी, अरुण कुमार, बस स्टैंड जोन के मनोज कुमार यादव, मंजू देवी, प्रदीप कुमार उर्फ टक्कल , मोहम्मद मुस्तफा , वीरायतन जोन से रेखा देवी, भूषण राजवंशी , मधु कुमार रजौली संगत से विजय कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।