युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: दिनांक 14 फरवरी को नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय बड़ी पहाड़ी बिहारशरीफ में युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा की बिहार की जनता ने जिस उम्मीद से श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया उसमें नीतीश कुमार जी जनता की आशा को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार को लगातार 20 वर्षों से ठगने का काम किया है ।वह अपने शासनकाल में डबल इंजन की सरकार के बावजूद राज्य में कोई फैक्ट्री नहीं लगवा सके। राज्य में अफसर शाही चरम पर है भ्रष्टाचार का बोलबाला है बेरोजगारी बिहार के अभिशाप बन चुकी है इसलिए युवा राष्ट्रीय जनता दल ने आगामी 5 मार्च को मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में युवा चौपाल बुलाई है। बिहार के लोगों ने यह तय कर लिया है आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में युवा मुख्यमंत्री बनाना है। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि बिहार की जनता आदरणीय तेजस्वी यादव जी की ओर आशा एवं विश्वास भरी निगाह से देख रहा है। उन्होंने अल्पकाल के महागठबंधन सरकार में जो विकास की लकीर खींची है वह दुनिया के सामने अद्भुत है। 5 लाख नौकरियां, जातीय जनगणना ,आरक्षण का दायरा बढ़ाना ,नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना आदरणीय तेजस्वी जी का ऐतिहासिक कार्य है। 2025 के सरकार बनने पर माई-बहन योजना के तहत ₹2500 प्रतिमाह, विधवा एवं 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति को प्रतिमाह एवं प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री तेजस्वी ही देंगे। पार्टी के प्रवक्ता धनंजय कुमार एवं दीपक कुमार सिंह ने कहा कि देश के छात्रों नौजवानों किसानों मजदूरों महिलाओं के आशा और विश्वास आदरणीय तेजस्वी यादव जी आगामी 19 फरवरी को कार्यकर्ता सह दर्शन संवाद करने के लिए राजगीर आ रहे हैं ।उनके आगमन से राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। इस मौके पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनोज यादव, बजरंगी कुशवाहा पवन यादव चंदन कुमार विनोद कुमार अनिल कुमार अकेला रुद्राक्ष सिंह अरुण कुमार कौशलेंद्र कुमार सुरेश प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे