#nalanda: असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित पासवान ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा… जानिए
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित पासवान ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: 21 सितंबर 2024 (पटना )बिहार के जाने-माने युवा एवं कर्मठ नेता व असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है l इसकी सूचना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,राहुल गांधी, सोनिया गांधी व केकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह को व्हाट्सएप व ईमेल के माध्यम से दे दी हैl डॉक्टर पासवान ने अपने त्यागपत्र में पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के द्वारा कांग्रेस की मजबूती के लिए दलितो , अतिपिछड़ों, पिछड़ों ,अल्पसंख्यकों, व कामगारों को पार्टी के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी सौपने की वकालत करते हैं तो वहीं दूसरी और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जो भी कमेटीया बनाई जाती है उसमें जुझारू कर्मठ व मजदूरों के हित में दिन-रात संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को कार्य से मुक्त रखा जाता है और गणेश परिक्रमा करने वाले लोगों को ही पार्टी में तवज्जो दी जाती हैl बताया जाता है कि डॉ अमित पासवान लगभग 25 वर्षों से सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन में हैl मगध के इलाके में नालंदा, गिरियक, नवादा ,राजगीर, जहानाबाद ,जमुई ,शेखपुरा सहित मगध के इलाकों में कामगार हो मजदूर दुकानदारों ,ठेला चालको ,ई रिक्शा चालको, मै उनकी मजबूत पैठ मानी जाती हैl इन्होंने राजगीर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा है l बिहार में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है l