ख़बरें टी वी : अखिल भारतीय शिक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद ने आज मदन मोहन झा स्मृति सभागार में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को ज्ञापन दिया… जानिए पूरी ख़बर
अखिल भारतीय शिक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद ने आज मदन मोहन झा स्मृति सभागार में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को ज्ञापन दिया।
खबरें टी वी : 9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट : इस दौरान आलोक आजाद ने बताया की ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय शिक्षा मंच की ओर से माननीय शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। हम सभी को विश्वास है, महागठबंधन सरकार में बिहार के चार लाख शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों की विभिन्न समस्याओं का समाधान आपके नेतृत्व में होगा।राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए घोषित अपने घोषणा पत्र को हमारा प्रण’, ‘संकल्प बदलाव का’ नाम दिया है।
आलोक आजाद ने शिक्षा मंत्री से राष्ट्रीय जनता दल के “संकल्प बदलाव का” की घोषणा संख्या 5 के अनुसार संविदा प्रथा को समाप्त कर नियोजित शिक्षकों को स्थायी कर “समान काम, समान वेतन” की नीति पर अमल किया जाएगा और घोषणा संख्या 7 के अनुसार राज्य में वर्ष 2005 में लागू नई अंशदायी पेंशन योजना को बंद कर पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।
आलोक आजाद ने कहा कि घोषणा संख्या 8 के अनुरूप लाइब्रेरियन के अधिकारों में विस्तार कर मिसलेनियस शिक्षक का दर्जा प्रदान करने को शामिल किया गया है।
इस दौरान आलोक आजाद ने पत्र के माध्यम से बताया की माननीय शिक्षा मंत्री भी पूर्व में समान काम समान वेतन के समर्थन में सभा को भी संबोधित कर चुके हैं। माननीय चंद्रशेखर जी के शिक्षा मंत्री बनने से बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों की उम्मीदों को पंख लग गया है।हम सभी शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के परिवार तथा बच्चों के भविष्य तथा बढ़ती महंगाई को देखते हुए जल्द से जल्द समान काम के लिए समान वेतन की घोषणा तथा सेवा शर्त 2020 के अनुरूप पदोन्नति, स्थानांतरण, चिकित्सा तथा मातृत्व अवकाश की स्वीकृति प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वीकृत करने, नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के सेवाशर्त 2020 में पुस्तकालयाध्यक्ष पद को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुरूप शिक्षकों की विविध श्रेणियों में सम्मिलित करने सहित अन्य सभी मांगों को इस वर्ष के अंत तक लागू करने की मांग की।