December 4, 2024

ख़बरे टीवी – अस्थावां विधान सभा के चारो प्रखंड के हजारों ग्रामीणों एवम् स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ देबू सिंह ने लोदीपुर में किया आम सभा का आयोजन, वर्तमान विधायक के कार्यकलापों से नाराज़, भूमिहार समाज ढूंढ रहा है नया विकल्प, वही पिछले दिनों लोजपा के सुप्रीमो रामविलास पासवान की मृत्यु पर सभा में लोगों ने 2 मिनट का मौन…

अस्थावां विधान सभा के चारो प्रखंड के हजारों ग्रामीणों एवम् स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ देबू सिंह ने लोदीपुर में किया आम सभा का आयोजन, वर्तमान विधायक के कार्यकलापों से नाराज़, भूमिहार समाज ढूंढ रहा है नया विकल्प, वही पिछले दिनों लोजपा के सुप्रीमो रामविलास पासवान की मृत्यु पर सभा में लोगों ने 2 मिनट का मौन…

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – अस्थावां विधान सभा के चारो प्रखंड के हजारों ग्रामीणों एवम् स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ देबू सिंह ने लोदीपुर में किया आम सभा का आयोजन, वही पिछले दिनों लोजपा के सुप्रीमो रामविलास पासवान की मृत्यु पर सभा में लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की, वर्तमान विधायक के कार्यकलापों से नाराज़ है  भूमिहार समाज,
देबू सिंह के नेतृत्व में हुआ गोलबंद, विकास की राजनीति करने की दी सलाह सभी जातियों ने मिलकर अपने नेता को दिया समर्थन,

दिवगंत आर पी शर्मा की तरह चुनाव लड़कर फिर से इतिहास दोहराने का दिया न्योता।
महिन सिंह यादव, उपेन्द्र पांडेय, प्रोफेसर बालेश्वर प्रसाद आदि लोगो ने कहा कि हमलोग देवेन्द्र सिंह उर्फ देबू सिंह के नेतृत्व में लगातार 15 वर्षों से राजद के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य किया। कोरोना में जब सभी नेता घर बैठे थे, तो घर घर जाकर लोगों की मदद की है। जहां पानी की किल्लत रही वहां पानी दिया है।

 

ऐसे दुख दर्द में काम आने वाले नेता का साथ हम नहीं छोड़ सकते है।
विगत तीन चुनाव से आश्वासन के बाद भी हमारे नेता को टिकट नहीं मिला। वर्तमान विधायक सिर्फ कुछ लोगों के चापलूसी में कुछ लोगो के विकास का कार्य कर रहे है। शिक्षा, सड़क, विकास का मुद्दा छोड़कर जातिवादी का विकास करने में लगे है। क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन जरूरी है।


प्रखंड के अन्य वक्ताओं ने देबू सिंह में अपनी निष्ठा दिखाई। लोजपा, राजपा पार्टी के चिन्ह पर या निर्दलीय सभी हालातो में दिवगंत नेता आरपी शर्मा की तरह विधानसभा भेजने का वादा किया है।
मालूम हो कि आर पी शर्मा यहां से निर्दलीय तीन बार विधानसभा रिकॉर्ड मतों से गए है। वह दलीय राजनीति में कभी नहीं गए।किसी भी धर्म, जाती के लोग उन्हें ही अपना नेता मानती थी। सभा में लाला यादव , उमेश यादव, भरत पासवान , अजित सिंह अधिवक्ता, शंभू सिंह , मिथिलेश सिंह, चिंटू सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अजय कुमार, उपेन्द्र पांडेय, गौतम कुमार, अरुण जी , वैभव आदि ने खुले रूप से देबू सिंह का समर्थन किया।