November 23, 2024

ख़बरे टीवी – कौन  बना टौपर ??  छठ के अवसर पर मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के द्वारा गुरुवार को नशामुक्ति पर आधारित निबंध एवं सुलेख़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.

कौन  बना टौपर ??  छठ के अवसर पर मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के द्वारा गुरुवार को नशामुक्ति पर आधारित निबंध एवं सुलेख़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.

छठ के अवसर पर हुई प्रतियोगिता, बच्चे हुए पुरस्कृत.

————————————
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – हिलसा ( नालन्दा ) छठ के अवसर पर मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के द्वारा गुरुवार को नशामुक्ति पर आधारित निबंध एवं सुलेख़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. स्थानीय सूर्यमन्दिर तालाबपर के निकट विद्या किशोर कौटेज़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को नशामुक्ति संकल्प भी दिलाया गया. क़ोरोना काल में मास्क की उपयोगिता पर विशेष बल देते हुए समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को पंख दिया जा सकता है.

————————————
नशामुक्ति पर आधारित सुलेख़ एवं निबंध प्रतियोगिता में रौशन बना टौपर.

इस तरह के कार्यक्रमों मे भाग लेने वाले बच्चे ही आगे जाकर अपने परिवार के साथ साथ पूरे देश का नाम रौशन करते हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में टौपर आए रौशन कुमार समेत रितिक रौशन, विनीत कुमार, संजीत कुमार, विकाश कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया. इसके अलावे नशाखोरी के दुष्परिणामों को लेकर व्याख्यानमाला भी हुई जिसमें अव्वल आने वाले सौरभ शर्मा, गोविंद कुमार, रवि कुमार, विश्वजीत कुमार, निशान्त कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार, गौरव, नीतीश कुमार, अमर कुमार, मिथुन राज आदि को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मधुसूदन कुमार, गणेश गुप्ता , योगेन्द्र प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.