December 6, 2024

ख़बरे टीवी – विरायतन संस्थान राजगीर ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गरीब, असहाय व मजदूरों को राशन सामग्री वितरित

विरायतन संस्थान राजगीर ने गिरियक प्रखड़ झेत्र के दुर्गापुर गांव मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गरीब, असहाय व मजदूरों को राशन सामग्री वितरित 


(ख़बरे टीवी – 9523505786) – तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉक्टर कौशल किशोर कौशिक ने बताया कि फोर्स मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अभय फिरधौशिया एवं तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया, उन्होंने बताया कि करोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से लोग लंबे समय से घरों में कैद है ।

ताकि संक्रमण का प्रसार रुक सके और चेन टूट जाए । हालांकि लोकडाउन की वजह से दैनिक मजदूरी रोज कमाने वाले लोगों के सामने भोजन जैसे मूलभूत गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को दुर्गापुर गांव में 60 निर्धन गरीब परिवारों के बीच राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

विरायतन संस्थान ने लोगों को जागरूक करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. लोगों को घरों में रहने के साथ-साथ मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करने के लिए जागृत किया गया|


बता दें कि शनिवार को भी विरायतन संस्थान ने 125 परिवारों को बेच राहत सामग्री का वितरण किया था । इस अवसर पर दुर्गापुर मुखिया राकेश कुमार , पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, सरपंच सुनील कुमार, अनिल कुमार पांडे, नीतीश कुमार तथा रमेश कुमार उपस्थित रहे|