December 4, 2024

ख़बरे टीवी -स्वीप नालंदा अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली के कलाकृतियों के माध्यम से वोटर ऐप , सुगम मतदान का प्रतीक चिन्ह, मतदान करने में इस्तेमाल होने वाले वैकल्पिक पहचान पत्रों, महिला वोटर को लक्षित करती हुई एवं अन्य आकृतियों द्वारा करते हुए जागरूकता का संदेश दिया.

जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, निकाली रैली . प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार,

जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार, सीडीपीओ रेनू कुमारी व राष्ट्रीय पैराएथलीट कुंदन कुमार पांडे ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाया हरी झंडी.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 के अवसर पर अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर हरनौत प्रखंड परिसर में समेकित बाल विकास परियोजना हरनौत के तत्वधान में स्वीप नालंदा अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली के कलाकृतियों के माध्यम से वोटर ऐप , सुगम मतदान का प्रतीक चिन्ह, मतदान करने में इस्तेमाल होने वाले वैकल्पिक पहचान पत्रों, महिला वोटर को लक्षित करती हुई एवं अन्य आकृतियों द्वारा करते हुए जागरूकता का संदेश दिया गया तथा आंगनवाड़ी सेविकाओं ने प्रखंड परिसर से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली,

जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त), सीडीपीओ, राष्ट्रीय पाराएथलीट कुंदन कुमार पांडे अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, इस कार्यक्रम में जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार, राष्ट्रीय पैरा एथलीट कुंदन कुमार पांडे, सीडीपीओ रेनू कुमारी ने मतदाता जागरूकता को लेकर अपनी बातों को रखा तथा 3 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया.

इस मौके पर जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजीव रंजन सिन्हा, अंचलाधिकारी नीरज सिंह, स्वास्थ्य प्रशिक्षक जयराम सिंह, प्रबंधक केयर इंडिया मंतोष कुमार, उत्प्रेरक सोनी कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार, राष्ट्रीय पैराएथलीट कुंदन कुमार पांडे, महिला पर्यवेक्षक गीता कुमारी, बेदू कुमारी, कुमारी भारती एवं अन्य आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रही.