ख़बरे टीवी -स्नातक अधिकार मंच के संयोजक सह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा स्नातक जागरूकता अभियान के तहत थरथरी प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर स्नातक मतदाताओं से मुलाक़ात कर अपनी बातों को रखा
स्नातक अधिकार मंच के संयोजक सह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा स्नातक जागरूकता अभियान के तहत थरथरी प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर स्नातक मतदाताओं से मुलाक़ात कर अपनी बातों को रखा .
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – संयोजक दिलीप कुमार ने बताया कि इस बार जो 2020 में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पटना का चुनाव होने वाला है, यह कई मायनों में यादगार होगा, इस बार नौजवान एवं बेरोजगार स्नातक वोटर काफी संख्या में अपनी स्वेच्छा से वोटर बने हैं, सबों को स्नातक प्रतिनिधि से बहुत उम्मीद है, स्नातक अधिकार मंच के द्वारा पटना स्नातक क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जा जा कर स्नातकों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है,
खासकर इस बार नौजवान जो पहली बार वोटर बने हैं वे काफी उत्साहित हैं, स्नातक अधिकार मंच के द्वारा स्नातक मतदाताओं को पूर्व के विधान पार्षदों की कारगुजारी को बताया जा रहा है, कि किस तरह से स्नातकों का वोट लेकर जो पूर्व में जनप्रतिनिधि बने हैं, उन्होंने आज तक कभी भी पिछले 30 वर्षों से ना तो सदन में और ना ही सड़क पर स्नातकों की बात रखी और ना ही कभी उन स्नातकों की बदहाली की ही चर्चा की मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने वर्तमान एवं पूर्व के स्नातक विधान पार्षदों पर आरोप लगाते हुए कहा, कि पटना स्नातक क्षेत्र पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य होते हुए भी इन वर्गों को कभी कोई लाभ नहीं पहुंचाया गया, स्नातक प्रत्याशी पिछड़ों दलितों का वोट लेकर सदन तक पार्षद तो बन जाते हैं, लेकिन आज तक दलितों एवं पिछड़ों के गांव में कहीं भी कोई काम नहीं करवाए हैं,
मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने स्नातक मतदाताओं को सावधान करते हुए कहा कि फिर जब आज चुनाव नजदीक आया है, तो तरह-तरह के प्रत्याशी उनके बीच लॉलीपॉप लेकर आ रहे हैं, कोई बता रहे हैं, कि मैं आपको रोजगार दूंगा, कोई बता रहे हैं, कि मैं आपको लोन दिलवा दूंगा, कोई बतला रहे हैं कि मैं आपको फैक्ट्री लगवा दूंगा, लेकिन उनकी बदहाली की चर्चा करने के लिए कोई भी प्रत्याशी तैयार नहीं है, स्नातक अधिकार मंच का गठन ही स्नातकों को उनका हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए किया गया है,
मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं बल्कि इस मंच के सहारे पूरे बिहार में एक स्नातक का बड़ा आंदोलन खड़ा करना है, जिसमें इस मंच से सारे स्नातक अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे वैसे भी आज तक बिहार के सारे स्नातकों को सिर्फ सरकार के द्वारा ठगने का ही काम किया गया है, स्नातक अधिकार मंच स्नातकों के अधिकार की लड़ाई के लिए पूर्णतः कटिबध एवं तैयार है, आन्दोलन को आगे बढ़ाने की रूपरेखा के लिए पूरे पटना स्नातक क्षेत्र में प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय कमेटी भी बनाया जा रहा है,
इन तीनों जिलों के जो भी स्नातक स्नातक अधिकार मंच के साथ काम करने को इच्छुक हैं, वह लोग बिहारशरीफ स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय से संपर्क स्थापित कर स्नातकों की लड़ाई को आगे बढ़ाने एवं सहयोग देने के लिए सादर आमंत्रित हैं, इस जनसंपर्क अभियान में बिनोद कुमार, अजीत कुमार, हप्पू जी, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ बबलू जी, संजय कुमार, अशोक प्रसाद, अजीत कुमार, बुंदेला यादव, हरिहर नाथ, समीर कुमार, राजीव कुमार, गुड्डू जी के अलावे दर्जनों स्नातक कार्यकर्ता मौजूद थे.