ख़बरे टीवी – 16-28 सितम्वर 2020 तक ऐक्टू के, मजदूर अधिकार बचाओ, अभियान के अन्तर्गत 16 सितम्वर 2020 को भाजपा के मोदी सरकार की गुलामी के,, चार लेबर कोर्ड,, के प्रति जलाये जाने का कार्यक्रम भाकपा-माले कार्यालय कमरुद्दीन गंज बिहार शरीफ में किया गया
16-28 सितम्वर 2020 तक ऐक्टू (आंल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ टे्ड यूनियन्स) के, मजदूर अधिकार बचाओ, अभियान के अन्तर्गत 16 सितम्वर 2020 को भाजपा के मोदी सरकार की गुलामी के,, चार लेबर कोर्ड,,
के प्रति जलाये जाने का कार्यक्रम भाकपा-माले कार्यालय कमरुद्दीन गंज बिहार शरीफ में किया गया।
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – इस अवसर पर ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष का0 मकसुदन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साम्राज्यवाद और कारपोरेट पूंजी के हित में चार श्रमकोड संहिता मोदी सरकार द्वारा लाया गया है।
संघर्ष के बदौलत प्राप्त श्रम अधिकारी के 44श्रम कानून को समाप्त कर दिया गया है।
अब आउट सोर्सिंग के जरिए सारा काम कराया जाएगा।
जिसमे न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, श्रमिकों के लिए कल्याणकारी कानून और अन्य सुविधा पूर्ण योजनाओं को खत्म कर दिया गया है।
8 घंटे काम के बजाए 12 घंटे का कार्य दिवस कर दिया गया है।
पी0एफ, पेंशन, चिकित्सा,आवास की सुविधा से वंचित कर दिया गया है।
कारपोरेट कम्पनी को मनमानी करने की छूट मिल गई है। भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य का़़ पाल बिहारी लाल, मजदूर (ऐक्टू) नेता बिनोद कुमार रजक, रामदेव चौधरी, किशोर साल,मनोज यादव, सुभाष शर्मा, जयराम रविदास,रासोई संघ के रीता देवी, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.