December 9, 2024

ख़बरे टीवी – श्री कृष्ण चेतना समिति के बैनर तले कल भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को करोना संक्रमण को देखते हुए सादगी रूप से समारोह को मनाया गया.

श्री कृष्ण चेतना समिति के बैनर तले कल भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को करोना संक्रमण को देखते हुए सादगी रूप से समारोह को मनाया गया.

मुरलीधर प्रसाद केसरी, इस्लामपुर( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, कार्यक्रम को बेहद साधारण तरीके से मनाया गया,

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सारे लोग देखे गए, इस पावन अवसर पर श्री कृष्ण चेतना समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने समिति के तरफ से सामाजिक सेवा हेतु एक एंबुलेंस भी देने की घोषणा की, जो इस्लामपुर यूथ क्लब के द्वारा संचालित किया जाएगा,

घोषणा से उपस्थित लोगों के अंदर का कि हर्षोल्लास देखने को मिला कारण ऐसे सामाजिक प्रयास से लोगों को सुविधा प्रदान होती है, इस अवसर पर नालंदा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ,नरेश यादव, केवी यादव, सीता यादव, महेश यादव, महेश सिंह, गुड्डू सिंह, सुरेंद्र यादव, सुरजा देवी के साथ कई लोग उपस्थित थे.

Other Important News