October 19, 2024

ख़बरे टीवी – राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में नगर पंचायत चुनाव के समक्ष आउटसोर्सिंग से कार्य कराने की विरोध में सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, स्थाई करने के बजाए ठेकेदारी कर दिया है.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में नगर पंचायत चुनाव के समक्ष आउटसोर्सिंग से कार्य कराने की विरोध में सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, स्थाई करने के बजाए ठेकेदारी कर दिया है.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – आज दिनांक 8 सितंबर 2020 दिन मंगलवार समय 12:00 राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में  दिन में नगर पंचायत चुनाव के समक्ष आउटसोर्सिंग से कार्य कराने की विरोध में सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, कार्यपालक पदाधिकारी सिलाव कोर्ट के आदेश के विरुद्ध निजी करण कर दिया है और धमकी देता है, कि तुम लोग काम पर वापस आ जाओ नहीं तो तुम्हारा भविष्य खराब कर देंगे, सिलाव के सभी सफाई कर्मचारी लगभग 20 वर्षों से अपनी कुशलता पूर्वक कार्य करते आ रहे हैं, इसलिए अधिकारी के सामने अपने साहब को ननमस्तक नहीं होने दिए, सफाई कार्य के बारे में लेकिन हमारे साथ साहब नाइंसाफी किए हैं, स्थाई करने के बजाए ठेकेदारी कर दिया है, स्थायीकरण तो दूर की बात है, आज तक सही से सुरक्षा उपकरण नहीं मिला है, कोरोना काल में जान को दांव पर रखकर सफाई का कार्य कर रहे हैं,

हम लोगों का माँग है—-

पहला आउटसोर्सिंग रद्द किया जाए, इसके बदले नियमित किया जाए,

दूसरा सुरक्षा उपकरण दिया जाए,

तीसरा 50 लाख का बीमा किया जाए,

चौथा न्यूनतम मजदूरी ₹ 427 प्रतिदिन किया जाए,

इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश भगत, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नालंदा डॉ प्रशांत कुमार, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह आजाद समाज पार्टी नालंदा के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी, ठेला फुटपाथ भिंडर यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी, संघ के रंजीत डॉन, उन्नी डॉन, लालू डॉन, सुशीला देवी, देवी देवी, काली देवी, रेखा देवी, सुधा देवी, रंजीत डॉन, बलमुआ डॉन एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Other Important News