ख़बरे टीवी – जल जीवन हरियाली के तहत प्रखंड को हरा भरा रखने के लिए जीविका द्वारा हरीत जीविका हरित बिहार योजना के तहत प्रत्येक जीविका दीदी को एक एक पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया.
जल जीवन हरियाली के तहत प्रखंड को हरा भरा रखने के लिए जीविका द्वारा हरीत जीविका हरित बिहार योजना के तहत प्रत्येक जीविका दीदी को एक एक पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया.
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – अस्थावां : जल जीवन हरियाली के तहत प्रखंड को हरा भरा रखने के लिए जीविका द्वारा हरीत जीविका हरित बिहार योजना के तहत प्रत्येक जीविका दीदी को एक एक पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है। बीपीएम सत्यरूपा ने बताया कि पूरे जिला में जीविका को 2 लाख पौधे लगाने हैं।
अस्थावां में कुल 10895 जीविका दीदी है। सभी को एक – एक पौधा लगाना है। पौधा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। ये कार्य 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होना है। इसके लिए अभी से ही जगह चिन्हित कर दीदियों द्वारा गड्ढा खोदने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में दीदियों को कोविड19 के नियमो का पूरी तरह पालन करना है।
फिजिकल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करना है, ताकि कोरोना से उनकी सुरक्षा हो सके।