October 19, 2024

ख़बरे टीवी – आने वाले प्रवासियों के रहने के लिए, नूरसराय में बनेगा एक हजार बेड का 12 क्वारेंटाइन सेंटर

नूरसराय में बनेगा एक हजार बेड का 12 क्वारेंटाइन सेंटर

अनीशा सिन्हा, नूरसराय (ख़बरे टीवी – 9523505786) – दूसरे जिले या राज्यों से आने वाले प्रवासियों के रहने के लिए नूरसराय प्रखंड में एक हजार बेड का बारह क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि हाई स्कूल नूरसराय, डायट नूरसराय, मध्य विद्यालय मुजफ्फरपुर, उच्च विद्यालय नीरपुर, मध्य विद्यालय परिऔना, मध्य विद्यालय मेयार, नूरसराय कॉलेज, केएसटी कॉलेज, मध्य विद्यालय बड़ारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर तियारी सहित कुल 11क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है।

श्री कुमार ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरदार बिगहा को पचास बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। अभी तक सेंटरों पर करीब चार सौ बेड लगाया जा चुका है। सभी सेंटरों पर पर्याप्त मात्रा में पीएचईडी द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी सेंटरों पर सफाई कर्मी को नियुक्त किया गया है। भोजन , पेयजल की सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। सभी सेंटरों में तीन शिफ्ट में कर्मी को ड्यूटी लगाया गया है। सभी सेंटरों पर चिकित्सा कर्मी की तैनाती के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आई एन चौधरी को पत्र भेजा गया है।

सभी सेंटरों में संबंधित विद्यालय के एचएम को प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित विद्यालय के शिक्षक को सहकर्मी के रूप में नियुक्त किया गया है। अभी तक कुल 71 कर्मी को ड्यूटी में लगाया गया है। सभी सेंटरों का निरीक्षण एडीएम सह प्रखंड के वरीय पदाधिकारी गोपाल प्रसाद, एसडीसी मृदुला कुमारी, सीओ अमलेश कुमार, थानाध्यक्ष अभय कुमार व बीडीओ राहुल कुमार द्वारा किया गया है।

Other Important News