December 4, 2024

ख़बरे टीवी -आज गिरियक प्रखण्ड मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ( स्वीप ) के तहत रंगोली प्रतियोगिता,मेहन्दी प्रतियोगिता,मानव श्रृखंला ( सामाजिक दूरी बनाकर ) का आयोजन किया गया,

आज गिरियक प्रखण्ड मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ( स्वीप ) के तहत रंगोली प्रतियोगिता,मेहन्दी प्रतियोगिता,मानव श्रृखंला ( सामाजिक दूरी बनाकर ) का आयोजन किया गया,

 


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – इसमे नालन्दा के स्वीप आइकॉन श्री आशुतोष कुमार मानव,प्रखण्ड विकास पदा० श्री घर्मवीर कुमार,अंचलाघिकारी श्री चन्द्रशेखर कुमार,बाल विकास परि० पदा० श्री मति चन्द्रकांती कुमारी,प्रखण्ड समन्वयक विधा भूषण महिला पर्य० मिताली, प्रियंका,एवं सैकडो की संख्या मे सेविका ,सहायिका उपस्थित रहे,
इस अवसर श्रेष्ठ रंगोली बनाने हेतु अर्पणा कुमारी,शिवानी गौतम,आंचल राज एवं नेहा कोमल को प्रखण्ड विकास पदा०,अंचलाघिकारी,स्वीप आइकॉन एवं स्वीप प्रभारी सी डी पी ओ के द्वारा सम्मानित किया गया,