December 4, 2024

ख़बरे टीवी – गाँव डोइया , प्रखंड नूरसराय जिला नालन्दा में धरना का कार्यक्रम ऐपवा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी के नेतृत्व में हुआ

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – आज स्वयं सहायता समूह संघर्ष समिति के आवाह्नन पर 29 मई 2020 को गाँव डोइया , प्रखंड नूरसराय जिला नालन्दा में धरना का कार्यक्रम ऐपवा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी के नेतृत्व में हुआ ।

माँग निम्नलिखित है –

1. स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं का कर्ज माफ करो ।
2. माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों द्वारा दिये गए कर्जो का भुगतान सरकार को करना होगा ।
3. हर समूह को उसकी क्षमता के अनुसार या क्लस्टर बनाकर रोजगार का साधन उपलब्ध कराओ ।
4. स्वयं सहायता समूह (SHG) के उत्पादों की खरीद का सुनिश्चित करो ।
5. स्वयं सहायता समूह को ब्याज रहित लोन दो ।
6. जीविका कार्यकर्ताओं को न्यूनतम 15000 रुपये मासिक दो ।

इस प्रदर्शन में ऐपवा के शांति देवी , अंजू देवी , शांति देवी , सरिता देवी , पूजा देवी , मिन्ता देवी , पानपति देवी , कारी देवी , आशा देवी , सेहीन्ता देवी , रेणु देवी.