November 24, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार में छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा की उचित व्यवस्था के साथ विश्वास का माहौल पैदा हो, विश्वविद्यालय ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा बिहार प्रदेश संगठन छात्र स्तरीय कमेटी का किया गया विस्तार.

बिहार में छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा की उचित व्यवस्था के साथ विश्वास का माहौल पैदा हो, विश्वविद्यालय ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा बिहार प्रदेश संगठन छात्र स्तरीय कमेटी का किया गया विस्तार.

रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा बिहार प्रदेश का संगठन का विस्तार क्रमवार जारी है, राज्य कमेटी और जिला मे शीघ्र ही विश्वविद्यालय छात्र स्तरीय कमेटी का विस्तार करते हुए, जिसमें विकास कुमार चंचल को मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं दीपक कुमार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष से मनोनीत किया गया है, ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा बिहार प्रदेश अध्यक्ष पंकज यादव ने कहा है, बिहार का शैक्षणिक व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है, यह समाज के लिए चिंतनीय विषय बनकर खड़ा हो गया है, इससे संबंधित शिक्षा मुल्क समस्याओं और शैक्षणिक समस्याओं को चिन्हित कर शीघ्र ओबीसी छात्र महासभा बिहार में आंदोलन करेगी और छात्र संगठन कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके उपरांत गठित कमेटी के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बिहार के तमाम विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और सांस्कृतिक का माहौल पैदा हो सके एवं बिहार में छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा की उचित व्यवस्था के साथ विश्वास का माहौल पैदा हो.

Other Important News