ख़बरे टीवी – हमारे भारतीय सैनिकों पर आधारित टीवी सीरियलों एवं फिल्मों में एकता कपूर के द्वारा गलत सीन फिल्माया जाता है, देश हित में एकता कपूर एवं करण जौहर को भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने का विचार पर रोक लगाएं .
हमारे भारतीय सैनिकों पर आधारित टीवी सीरियलों एवं फिल्मों में एकता कपूर के द्वारा गलत सीन फिल्माया जाता है, देश हित में एकता कपूर एवं करण जौहर को भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने का विचार पर रोक लगाएं .
रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि, भारत सरकार के द्वारा फिल्मी हस्तियों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाता है, जिसमें भारत सरकार एकता कपूर एवं करण जौहर को पद्मश्री सम्मान देने की विचार कर रही है, जिसे सरकार पुनः विचार कर उन्हें इस सम्मान से नवाजा ना जाए, श्री कुशवाहा ने कहा कि, हमारे देश की आन बान शान हमारे भारतीय सैनिकों पर आधारित टीवी सीरियलों एवं फिल्मों में एकता कपूर के द्वारा गलत सीन फिल्माया जाता है, उन्होंने कहा कि एकता कपूर ने हमारे देश के जांबाज सैनिकों का मनोबल तोड़ने के लिए उनकी पत्नियों की किराएदार को, गलत तरीके से परोस कर दिखाया जाता है, जो इस तरह के किरदारों को देखकर हमारे सैनिकों एवं देशवासियों को आघात पहुंचती है और यह किसी भी तरीके से सही नहीं है, इन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाना देश हित में नहीं होगी, वही फिल्म निर्माता करण जौहर पर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की जांच चल रही है, मुंबई पुलिस उनसे भी पूछताछ की है, एक लाइव शो के दौरान करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत को प्रताड़ित किया था, इस तरह के कृत्य से यह साबित होता है, कि करण जौहर गांवों एवं कस्बों से निकलकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले कलाकारों को यह जानबूझकर प्रताड़ित करते हैं, ताकि देशवासी उनके प्रतिभा से वंचित रहे है, वैसे तुच्छ मानसिकता रखने वाले व्यक्ति देश हित के लिए बेहतर नहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नालंदा जिला इकाई केंद्र सरकार से मांग करती है, की एकता कपूर एवं करण जौहर को पद्म श्री सम्मान के लिए एक बार पुनः विचार कर इन्हें इस सम्मान से भारत सरकार वंचित रखें.