December 9, 2024

ख़बरे टीवी – पीड़िता को 10 लाख रुपए एवं एक परिवार का सरकारी नौकरी मिले, 21 जून 2020 को नई पोखर राजगीर में ट्रैक्टर द्वारा कुचलकर मृत्यु.

पीड़िता को 10 लाख रुपए एवं एक परिवार का सरकारी नौकरी मिले, 21 जून 2020 को नई पोखर राजगीर में ट्रैक्टर द्वारा कुचलकर मृत्यु.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – 22 जून 2020 , बिहारशरीफ –  ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव एवं मिशन पासी पावर के जिला मुखिया रामदेव चौधरी एवं भीम आर्मी के जिला प्रभारी एवं मिशन पासी पावर के राज्य मुखिया रंजीत कुमार चौधरी राजगीर स्थित लेनिन नगर में बसे संदीप चौधरी के परिवार से मिलकर सांत्वना दिए।


ठेला पर सब्जी बेच कर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे थे । उनकी मृत्यु 21 जून 2020 को नई पोखर राजगीर में ट्रैक्टर द्वारा कुचलकर घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई, अपने पीछे पत्नी एवं एकमात्र पुत्र छोड़ गए सरकार से मांग करते हैं, कि पीड़िता परिवार को 10 लाख एवं उनके परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए ।

Other Important News