ख़बरे टीवी – पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 8 सूत्री मांगाे को लेकर 5 दिनों से चल रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का सांकेतिक हड़ताल हुआ समाप्त .
पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 8 सूत्री मांगाे को लेकर 5 दिनों से चल रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का सांकेतिक हड़ताल हुआ समाप्त .
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 8 सूत्री मांगाे को लेकर 5 दिनों से चल रहे, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का सांकेतिक हड़ताल राजगीर विधानसभा क्षेत्र सीपीआई के पूर्व प्रत्याशी डॉ अमित कुमार पासवान के अथक प्रयास से पावापुरी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण एवं आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के शिष्टमंडल के बीच हुई वार्ता , वार्ता के दौरान निम्न मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई,
(1) आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को नियमित होने तक तत्काल प्रभाव से संविदा पर कार्य कराया जाए ,
(2) बिहार सरकार के पत्रांक 787 (4 ) विविध -6- 22/ 2016 आलाेक में 3 एवं 4 के स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर संविदा नियोजन के आदेश को अविलंब लागू किया जाए,
(3) काेराेना मरीजों को इलाज कर रहे कर्मचारियों को भोजन ,आवास की व्यवस्था की जाए,
(4) सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से ₹18000 मानदेय दिया जाए,
(5) सभी कर्मियों को काेरोना याेदा के रूप में पुरस्कृत कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाए,
(6)पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ग्रुप 3 एवं ग्रुप 4 के रिक्त पदों पर स्थाई रूप से नियुक्ति अविलंब की जाए,
(7) सभी मेडिकल स्टाफ को 50 लाख का बीमा कराया जाए,
(8)काेराेना मरीजों के देखभाल कर रहे सभी कर्मचारियों को 3 माह का प्रोत्साहन भता दी जाए ,
आदि विभिन्न मांगों को लेकर लगभग 2 घंटे तक विस्तार पूर्वक चर्चा की गई , मेडिकल अधीक्षक ने कहा कि सभी कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता एव करोना याेदा को पुरस्कृत कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र देने . बिहार सरकार के आदेश अनुसार पत्रांक 787 (4 ) के आलोक में संविदा पर कार्य करने एवं सभी कर्मियों को 50 लाख का बीमा करने के लिए हम प्रयासरत हैं, उन्होंने कहा कि हमारे अधीनस्थ जो भी मांग है, उसे हम अविलंब पूरा करेंगे एवं अन्य मांगों को लेकर बिहार सरकार एवं भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजेंगे , मौके पर डॉ अमित कुमार पासवान ने सभी कर्मियों को भरोसा जताते हुए कहा कि, आप लोग धैर्य रखे आपकी मांगो को लेकर हम अनवरत रूप से संघर्षरत रहेंगे , इस अवसर पर अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार , कन्हैया कुमार, आदित्य कुमार , अभिनव कुमार , अंजनी कुमार , मृत्युंजय कुमार, गौतम कुमार , कृष्ण कुमार अन्य लोग शामिल थे.