December 9, 2024

लगभग 60वर्षीय महिला के लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, लाश देखने के लिये गांव वालो की उमड़ी भीड़

लगभग 60वर्षीय महिला के लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, लाश देखने के लिये गांव वालो की उमड़ी भीड़.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गावं के खन्धा से लगभग 60वर्षीय महिला के लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, लाश देखने के लिये गांव वालो की उमड़ी भीड़। अस्थावां थाना प्रभारी ने बताया कि उगावां गावं निवासी सुरेंद्र बरही की पत्नि बसंती देवी के रुप में पहचान हुई है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बकरी बांधने के लिये गयी हुई थी, अलंग पर तार के पेड़ के नीचे लाश मिला। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृतक लॉ ब्लड प्रेशर का मरीज थी। एका एक ब्लड प्रेशर लॉ हो गया, कोई व्यक्ति मौजुद नहीं था।

लाश नोआवां बारसलिगंज रोड पर चलने वाले राहगीर ने देखा, उसी ने लोगों को बताया। लाश की सुचना पाकर आस पास के ग्रामीण इलाके के लोग पहुंच गये। लोगों ने पहचान कर मृतक के परिजन को सूचना दिया गया। परिजन सहित उगावां के ग्रामीण भी पहुंचे। वहीं महिला को रविवार की बीती रात्रि अपने गोतनी से लड़ाई की भी बात सामने आया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गांव के मुखिया सरपंच एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में पंचनामा कर लाश को परिजन को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया है।

Other Important News