November 24, 2024

ख़बरे टीवी – स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय रामचंद्रपुर बिहारशरीफ में मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा मास्क वितरण का कार्य जारी रखा

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – आज स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय रामचंद्रपुर बिहारशरीफ में मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा मास्क वितरण का कार्य जारी रखा, इसी कड़ी में आज बिहार शरीफ की मेयर वीणा देवी एवं उनके प्रतिनिधि प्रमोद कुमार के साथ वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रोहित कुमार को अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच बांटने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर दिया गया|

बिहारशरीफ की मेयर वीना देवी ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा, कि जिस दिन से लॉक डाउन की शुरुआत हुई, मैं उसी दिन से देख रही हूं, स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार जी के द्वारा सिर्फ बिहारशरीफ में ही नहीं बल्कि पटना नालंदा एवं नवादा जिले के प्रखंडों में जा – जा कर इनके द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों के बीच मास्क साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है| इस तरह के कार्य करने वाले बहुत कम ही लोग क्षेत्र में नजर आते हैं, जिस तरह से दिलीप कुमार ने खुले मंच से यह घोषणा की की बिहार शरीफ के सभी वार्ड पार्षद एवं सामाजिक संगठन से जुड़े लोग अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय लोगों के लिए आकर मास्क ले जाएं|

इस तरह का कार्य बहुत ही सराहनीय कदम है, संयोजक दिलीप कुमार ने कहा स्नातक अधिकार मंच के द्वारा लॉक डाउन के शुरुआती समय से ही तीनों जिलों के प्रखंडों में जा – जा कर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा एवं उनके द्वारा जरूरतमंदों को मास्क सेनिटाइजर एवं डिटॉल साबुन दिया जा रहा है, और जब तक इस कोरोना का कहर जारी रहेगा तब तक स्नातक अधिकार मंच मास्क जरूरतमंद तक पहुंचाते रहेगी|

मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि कोरोना से बचने का सबसे जरूरी और एहतियाती कदम मास्क ही है, किसी भी हाल में घर से बाहर निकलते वक्त बिना मास्क के कोई भी ना निकले केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा भी यह हिदायत दी गई है, कि सड़क पर कोई भी बिना मास्क के ना निकले दूसरा अहतियात सोशल डिस्टेंसिंग है, कभी भी हम लोग एक दूसरे के संपर्क में आने का कोशिश ना करें आपस में मिलने जुलने से बचें, अगर बहुत जरूरी घर से निकलना भी पड़े तो आपस में मिलने के दरमियान एक दूरी बनाकर रखें कोरोना कोई हवा में चलने वाली बीमारी नहीं बल्कि संक्रमण है और संक्रमण तभी होता है, जब हम लोग एक दूसरे के संपर्क में आते हैं, साथ ही साथ सरकार के द्वारा लगाया गया लॉक डाउन का भी हम लोगों को पालन करना है।

Other Important News