December 6, 2024

ख़बरे टीवी – हिलसा बाजार स्थित केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का जन्म दिवस भारत चीन सीमा पर शहीद हुए वीर सपूतों को 2 मिनट का श्रद्धांजलि देकर मनाया गया.

हिलसा बाजार स्थित केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का जन्म दिवस भारत चीन सीमा पर शहीद हुए वीर सपूतों को 2 मिनट का श्रद्धांजलि देकर मनाया गया.

रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – हिलसा बाजार स्थित ,जलसा कम्युनिटी हॉल में लोजपा के बिहार प्रदेश महासचिव सह संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. रंजीत सिंह के द्वारा केंद्रीय मंत्रीलोजपा सुप्रीमो माननीय राम विलास पासवान का जन्म दिवस को ,भारत चीन सीमा पर शहीद वीर सपूतों को 2 मिनट का श्रृद्धांजलि देकर मनाया गया।
इस अवसर पर लोजपा बिहार प्रदेश महासचिव सह संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. रंजीत सिंह ने कहा कि आज अपने नेता का जन्मदिन बेहद सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, शहीद सैनिक जो भारत चीन सीमा पर सर्वोच्च बलिदान देकर देश की सीमा की रक्षा किये, उनके शहादत को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखकर मनाया गया। लोजपा के सभी साथी कार्यकर्ताओं ने उन वीर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये।


हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के प्रयास से माननीय मंत्री जो भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री को सुझाव देकर भारत के ग़रीब जनता को छठ तक फ़्री अनाज का व्यवस्था करवाने का काम किये।
हमारे नेता को लोजपा परिवार के साथ देश के करोड़ों ग़रीब-गुरूबों का दुआ उनके साथ है और उनका जीवन लंबा और दीर्घायु हो इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, इस मौके पर दलित सेना के बिहार प्रदेश महासचिव नंदलाल पासवान , बिहार कार्यकारिणी के सदस्य पुरुषोत्तम पासवान ,सुभाष प्रसाद , ललन कुमार , सुभाष पासवान, उमेश पासवान, सुरेन्द्र पासवान, शिवु कुमार, अरविंद कुमार , ललन प्रसाद , उदय पासवान, विकास पासवान , BJP के मंडल अध्यक्ष गौरव प्रकाश , बृजलाल प्रसाद BJP जिला कार्यसमिति सदस्य आदि साथी उपस्थित रहे।