December 9, 2024

ख़बरे टीवी – मुजफ्फरपुर भाकपा-माले नगर कार्यालय और कटिहार आइसा नेताओं पर संघी हमले के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिरोध, अगर प्रशासन व बिहार सरकार अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो….

मुजफ्फरपुर भाकपा-माले नगर कार्यालय और कटिहार आइसा नेताओं पर संघी हमले के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिरोध,
अगर प्रशासन व बिहार सरकार अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो आइसा और इनौस के द्वारा राज्यभर में लगातार आंदोलन …


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – आइसा -इनौस के राज्यव्यापी प्रतिवाद के आवाहन पर कमरुदीनगंज , बिहारशरीफ में आइसा- इनौस के द्वारा प्रतिवाद किया गया ,
इस मौके पर आइसा के जिला संयोजक जयन्त आनंद  एवं इनौस के जिला सहसचिव रामदेव चौधरी , इनौस के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मनमोहन कुमार , किशोर साव ने कहा कि कटिहार जिला के बारसोई मे आइसा राज्य उपाध्यक्ष काजी इरफान सहित अन्य आइसा कार्यकर्ताओ पर जानलेवा हमला की घटना की हम निंदा करते है, तथा घटना मे संलिप्त आपराधियो को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते है ।


साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर मे भाकपा माले टाउन कार्यालय पर हमला करने वाले आपराधियो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की ।
अगर प्रशासन व बिहार सरकार अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो आइसा और इनौस के द्वारा राज्यभर में लगातार आंदोलन चलाएगा ।

Other Important News