December 4, 2024

ख़बरे टीवी – स्थानीय प्रखंड कतरीसराय के ग्राम पंचायत भैदी गाँव निवासी सनी कुमार को एन्टी कोरोणा टास्क फोर्स का जिला उपाध्यक्ष मनोनयन किया

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – स्थानीय प्रखंड कतरीसराय के ग्राम पंचायत भैदी गाँव निवासी सनी कुमार को एन्टी कोरोणा टास्क फोर्स का जिला उपाध्यक्ष मनोनयन किया । यह मनोनयन नालंदा जिला को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से इनकी नियुक्ति की गई है। यह नालंदा जिला के सभी प्रखंड में जा जा कर लोगों के साथ कोरोना से बचने का सलाह और युवाओं को जागरूक करेंगे। चुके हम लोगों को पता है, कि कोरोना मुक्त नालंदा बनाने के लिए जागरूकता हमे जरूरी है। एकमात्र जागरूकता ही कोरोना को समाप्त कर सकता है।

इसलिए हम लोग सजग रहेंगे। एंटी करोना टास्क फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक- जितेंद्र चौधरी ने भरोसा जताया कि, इनके मनोनयन के बाद जिले को करोना मुक्त करने के लिए काफी सहूलियत मिलेगा। इनके मनोनयन उसे कतरी सराय प्रखंड के युवा वर्ग के लोग खुशी जता रहे हैं । वहीं पर लोगों को बधाइयां भी आ रहा है, इस क्रम में कतरीसराय प्रखंड प्रमुख- धनंजय प्रसाद, जिला परिषद- रणवीर कुमार, थाना अध्यक्ष- अमरेश सिंह, बिग बॉस क्लब के संस्थापक- प्रोफेसर अविनाश कुमार, जदयू नेता – शशिकांत कुमार टोनी, नालंदा यूथ आइकॉन- रितेश कुमार, अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष- नागमणि कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष- हरिओम कुशवाहा, सीनियर एनसीसी कमांडेंट- बलवीर कुमार, एडवोकेट- अमित कुमार रिक्की, जिला कल्याण पदाधिकारी- सुशील कुमार सिन्हा, आर्य आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर- शिव शंकर प्रसाद,

एनआई पी एस के डायरेक्टर- जितेंद्र कुमार, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के छात्र प्रमुख- सिंटू कुमार, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष- धनंजय कुमार देव, नालंदा जदयू के मीडिया प्रभारी- रिशु कुमार, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष- अभय कुशवाहा, नेहरू युवा केंद्र नालंदा के जिला युवा समन्वयक- पिंकी गिरी, बाल गृह नालंदा के समन्वयक- उत्तम सिंह, फुटपाथ अधिकार मंच के अध्यक्ष- अमित कुमार पासवान, आदर्श युवा क्लब टीना के अध्यक्ष- अभय नंद पांडे, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक- सत्यम, सोनू, मनीष, अनुज एवं गुलशन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता- वीरू कुशवाहा, अमरजीत कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार सिंह एवं सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया.