ख़बरे टीवी – कहा कि वोट बर्बाद करने से न केवल ख़ुद का नुक़सान होता है बल्कि देश का विकास भी बाधित होता है, मतदाता जागरुकता अभियान ( स्वीप ) के दौरान हर घर दस्तक कार्यक्रम में शामिल वोटरों से आगामी ३ नवम्बर के दिन बूथ पर जाकर वोट करने की अपील की, राष्ट्र के निर्माता होते हैं मतदाता – आशुतोष मानव.
कहा कि वोट बर्बाद करने से न केवल ख़ुद का नुक़सान होता है बल्कि देश का विकास भी बाधित होता है, मतदाता जागरुकता अभियान ( स्वीप ) के दौरान हर घर दस्तक कार्यक्रम में शामिल वोटरों से आगामी ३ नवम्बर के दिन बूथ पर जाकर वोट करने की अपील की, राष्ट्र के निर्माता होते हैं मतदाता – आशुतोष मानव.
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – हिलसा ( नालन्दा ) राष्ट्र के निर्माता, होते हैं मतदाता . “इनके कंधे पर ही देश के लोकतंत्र का भविष्य टिका है “ ये बातें चुनाव आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ने रविवार को शहर के कौटिल्यनगर समेत आधा दर्जन जगहों पर वोटरों को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वोट बर्बाद करने से न केवल ख़ुद का नुक़सान होता है बल्कि देश का विकास भी बाधित होता है. मतदाता जागरुकता अभियान ( स्वीप ) के दौरान हर घर दस्तक कार्यक्रम में शामिल वोटरों से आगामी ३ नवम्बर के दिन बूथ पर जाकर वोट करने की अपील की
तथा कहा कि मास्क लगाकर ही क़ोरोना जैसी भयानक बीमारी का मुक़ाबला किया जा सकता है. इसलिए वोट देने जब जाएँ तो मास्क का
प्रयोग ज़रूर करें. वोट की ताक़त को समझने की दरकार है. एक वोट से सरकार बनती है और उसी एक वोट से गिर भी सकती है. सभी के मत का
समान वैल्यू होता है इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग आने वाले विधानसभा के चुनाव में ज़रूर करें तथा पड़ोसियों को भी जागरुक करें. हर घर दस्तक अभियान के तहत श्री मानव ज़िले के कोने – कोने में जाकर वोटरों से
सम्पर्क कर रहे हैं.