ख़बरे टी वी – आइसा-इनौस का मोदी सरकार द्वारा रेलवे को प्राइवेट किये जाने के खिलाफ देशव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत पार्टी कार्यालय में प्रतिरोध दिवस आयोजित किया गया
आइसा-इनौस का मोदी सरकार द्वारा रेलवे को प्राइवेट किये जाने के खिलाफ देशव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत पार्टी कार्यालय में प्रतिरोध दिवस आयोजित किया गया
*जनता की सवारी रेलवे को बेचना बन्द करो – AISA*
*लॉकडाउन को सरकारी संस्थानों को बेचने का हथियार बनाना बन्द करो- RYA*
( ख़बरे टी वी – 9523505786 ) – दिनांक 9 जुलाई को आइसा-इनौस का मोदी सरकार द्वारा रेलवे को प्राइवेट किये जाने के खिलाफ देशव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत कमरुदीनगंज , बिहारशरीफ में पार्टी कार्यालय में प्रतिरोध दिवस आयोजित किया गया ।
इस मौके पर आइसा के जिला संयोजक जयन्त आनंद , उज्वल कुमार ,इनौस के जिला सह सचिव रामदेव चौधरी , इनौस के सुनील कुमार , किशोर साव , मुन्ना कुमार , मनोज कुमार छात्र- युवा नेताओं ने संयुक्त तौर पर कहा कि
मोदी सरकार ने 150 से अधिक ट्रेनें प्राइवेट को चलाने और रेलवे की 50 प्रतिशत पदों को खत्म करने का फैसला किया है।
सरकार का यह फैसला देश की रीढ़ पर चोट करने जैसा है।
देश का छात्र-नौजवान ऐसा कत्तई नहीं होने देंगे ।
*हमारी मुख्य माँगें -*
1. *महामारी की आड़ में रेलवे को बेचना बंद करो !!*
2. *रेलवे के 50 प्रतिशत पदों को खत्म करने का फरमान वापस लो !!*