October 18, 2024

ख़बरे टीवी -एकंगरसराय के रामभवन के अस्पताल परिसर में तम्बू गाड़कर रह रहे भूखे बंजारे को राशन उपलब्ध कराया, मिली दुआएँ

एकंगरसराय के रामभवन के अस्पताल परिसर में तम्बू गाड़कर रह रहे भूखे बंजारे को राशन उपलब्ध कराया, मिली दुआएँ.

बंजारे परिवार को राशन प्रदान करते सतीश जैन, लक्ष्मण कुमार एवं अन्य.

मुरलीधर प्रसाद केशरी, ख़बरे टीवी, एकंगरसराय :– सीतामढ़ी का 13 बंजारा परिवार अपने 51 सदस्यों बाले परिवार के पेट पालने को लेकर घूम – घूम कर प्लास्टिक का सामान बेचा करता था| एकंगरसराय के रामभवन के अस्पताल परिसर में तम्बू गाड़कर रह रहे थे, उन्हें क्या पता कि ऐसी स्थिति आ जायेगी कि उनलोगों को खाने के लाले पड़ जाएंगे, वाक्या यह है, लॉक डाउन होते ही इनका आमदनी बन्द हो गया लगभग 1 सप्ताह तो इनलोगों किसी तरह अपनी जमा पूंजी से खर्च कर पेट पाला लेकिन उसके बाद इन लोगो के समक्ष खाने की समस्या उतपन्न हो गई, तो कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं क्रमशः एकंगरसराय के संतोष यादव, हिलसा के धनन्जय कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं कुछ स्थानीय लोगों ने मदद किया|

जिससे कुछ दिनों तक उनके खाने पीने की व्यवस्था हो गई, लेकिन पिछले दो दिनों से उनलोगों के पास खाद्यान सामग्री नही रहने के कारण आधा पेट खाकर रहने को मजबूर थे । इस सम्बंध में हिलसा के ज्योति कुमारी एवं धर्मेंद्र कुमार ने एकंगरसराय के सामाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार राजीव प्रसाद सिंह से बंजारे परिवार को मदद करने का अनुरोध किया ततपश्चात श्री सिंह ने तत्काल अपने सहयोगियों बिनोद यादव, सतीश कुमार जैन, लक्ष्मण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद उर्फ दुःखी एवं अशोक प्रसाद के साथ जाकर बंजारे परिवार को लगभग एक सप्ताह के भोजन के लिये सूखा राशन के रूप में 100 किलो चावल , 100 किलो आँटा , 100 किलो आलू, 30 किलो दाल, सरसो का तेल एवं नमक उपलब्ध कराया।

Other Important News