December 4, 2024

ख़बरे टीवी – श्रम कानून में बदलाव , लॉकडाउन में मजदूरों की बदहाली के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का 22 मई को देशभर में प्रतिवाद दिवस

श्रम कानून में बदलाव , लॉकडाउन में मजदूरों की बदहाली के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का 22 मई को देशभर में प्रतिवाद दिवस.

 

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – 20 मई 2020 , बिहारशरीफ आज केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आवाह्नन पर भाकपा माले जिला कार्यालय , बिहारशरीफ में ऐक्टू , एटक , सीटू के नेताओं का बैठक हुई । केंद्रीय ट्रेड यूनियनो के आवह्नन पर 22 मई को एक संयुक्त कार्यक्रम माले कार्यालय कमरुदीनगंज, बिहारशरीफ में किया जाएगा ।

माँग-
1. 12 घन्टे का कार्यदिवस और श्रम कानूनों को 3 साल के लिए निलंबित करने का आदेश वापस लो ।
2. क्वारंटाइन सेंटरों के नाम पर यातनागृह चलाना बन्द करो ।
3. बढ़ती छंटनी , बेरोजगारी , भूख मरी के खिलाफ प्रतिवाद दिवस 20 मई 2020 को सफल करो ।
4. मेहनतकश जनता के लिए सामाजिक , आर्थिक व स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकार बहाल करना होगा ।
5. प्रवासी मजदूरों , निर्माण व असंगठित कामगारों तथा फुटपाथ दुकानदारों, रिक्शा – ठेला चालकों का प्रतिमाह 50 किलो अनाज देना होगा ।
6. लॉकडाउन अंतराल का 10 हजार रुपये अनुदान राशि देना होगा ।
7. बीड़ी काम को चालू करो ।

बैठक में मकसूदन शर्मा ,ऐक्टू – मोहन प्रसाद , एटक – महेंद्र प्रसाद , सीटू