October 19, 2024

ख़बरे टीवी – लोग स्थानीय बीएलओ से मिलकर अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं साथ ही साथ कई प्रमुख नारे जैसे बनो देश के भाग्य विधाता। अब जागो प्यारे मतदाता। जन जन की पुकार है वोट देना अधिकार है, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम में शामिल युवा – रितेश

लोग स्थानीय बीएलओ से मिलकर अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं साथ ही साथ कई प्रमुख नारे जैसे बनो देश के भाग्य विधाता। अब जागो प्यारे मतदाता। जन जन की पुकार है वोट देना अधिकार है, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम में शामिल युवा – रितेश। 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा जिला के अंतर्गत अट्ठारह प्रखंड में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 15 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाले फिट इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 15 अगस्त को किया था।

इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेहरू युवा केंद्र नालंदा के निर्देशानुसार नालंदा यूथ आइकॉन रितेश कुमार के द्वारा बिहार शरीफ, राजगीर, हिलसा, नूरसराय, इस्लामपुर, कतरीसराय, आस्थावा, सिलाव, परवलपुर, बेन सहित नालंदा के 18 प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम में दौड़, योगाभ्यास किया गया । जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रितेश कुमार यूथ आईकॉन ने बताया कि आप सभी आने वाले देश के भविष्य है।

और इस चुनाव में अगले 5 साल का भविष्य आप पर टिका हुआ है। इसलिए आप सभी लोग घर से बाहर निकल कर मतदान करे। और लोगों को प्रेरित करें जब कि रितेश ने ग्रामीण युवाओं को बताया कि जिसका उम्र 18 वर्ष हो गया है। वह लोग स्थानीय बीएलओ से मिलकर अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं साथ ही साथ कई प्रमुख नारे जैसे बनो देश के भाग्य विधाता। अब जागो प्यारे मतदाता। जन जन की पुकार है। वोट देना अधिकार है।। जैसे नारों से जागरूक कर और उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक अच्छे नेतृत्वकर्ता का चुनाव करें।

अच्छे नेतृत्वकर्ता के चुनाव के लिए मतदान करना जरूरी है। इसलिए भयमुक्त होकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।और अपने गांव के युवाओं को एवं आसपास पड़ोस लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। जबकि मतदाता जागरूकता के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम में अपने-अपने प्रखंड में सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक उपस्थित रहे जिसमें सिंटू कुमार ,साक्षी सुमन, अनुज कुमार ,बलवीर कुमार, रवि कुमार ,अखिलेश दास, गुलशन कुमार ,निवास कुमार ,विकास कुमार ,आशुतोष कुमार, रजनीकांत कुमार ,सत्यम सोनू, मनीष कुमार ,बबीता कुमारी, शिल्पा कुमारी, मोनिका कुमारी , सिमरन सिन्हा ,रानी बंदना कुमारी पुष्पा कुमारी ,धर्मेंद्र कुमार, अकाश कुमार, राजेश कुमार, सोनी कुमारी ,मुकेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, सूरज कुमार एवं अन्य लोग शामिल रहे।

Other Important News