November 23, 2024

ख़बरे टी वी – अखिल भारतीय किसान महासभा नालन्दा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने देशव्यापी किसान प्रतिरोध दिवस 25 सितंबर 2020 को किसान प्रतिरोध को तेज करने की अपील करते हुए कहा कि……

 

अखिल भारतीय किसान महासभा नालन्दा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने देशव्यापी किसान प्रतिरोध दिवस 25 सितंबर 2020 को किसान प्रतिरोध को तेज करने की अपील करते हुए कहा कि…..


( ख़बरे टी वी – 9334598481 ) – बिहार शरीफ , नालन्दा अखिल भारतीय किसान महासभा नालन्दा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने देशव्यापी किसान प्रतिरोध दिवस 25 सितंबर 2020 को किसान प्रतिरोध को तेज करने की अपील करते हुए कहा कि कृषि से संबंधित सभी तीनो बिल केवल किसानों को ही बर्बाद नहीं करेंगे बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा को भी कारपोरेट कम्पनियों के भरोसे करेंगे। कारपोरेट
अपने मुनाफे के लिए किसानों से सस्ता खरीदेंगे और जनता को महंगा बेचेंगे।जिंसों को महंगा करने के लिए इनकी जमाखोरी को सरकार ने कानूनी बना दिया। वैसे मोदी की किसानों से पुरानी अदावत है।सत्ता मिलते ही भूमि अधिग्रहण कानून को स्थगित करने के लिए अध्यादेश लाए, और उसको कई बार बढ़ाए। किसानों, उनके संगठनों, विरोधी दलों के प्रबल प्रतिरोध के बाद मोदी सरकार पीछे हटी । इन किसान विरोधी बिलों को पास कराने में सरकार ने संविधान और लोकतंत्र की
धज्जियां उड़ाईं। जदयू नेता हरिवंश प्रसाद को हाल ही में बीजेपी की दया से राज्यसभा के उपसभापति बने, और तुरंत ही किसान विरोधी बिलों को राज्यसभा से पारित कर दिया। विपक्ष की मतविभाजन की मांग को अस्वीकार कर लोकतंत्र की हत्या कर दी।
पंजाब और हरियाणा के किसान ज्यादा मजबूत हैं, वहां आन्दोलन भी तेज है।
बिहार समेत देश के सभी
पिछड़े इलाकों के किसान भी हालत से अवगत हो रहे हैं।हालात युद्ध जैसे हैं
सरकार कारपोरेट परस्ती में किसानों मजदूरों और देश की गरीब जनता से दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है। हमारे यहां खेती मार्केट से ज्यादा पेट के लिए होती है और ज्यादातर बटाईदार किसान हैं जिनको सरकारी सुविधाएं बिल्कुल ही नहीं मिलतीं। नीतीश कुमार का कृषि रोड मैप इनके कार्यालयों से बाहर नहीं निकलता। बिहार के किसानों के बदहाली का एक बड़ा कारण बिहार में मंडी को समाप्त करना भी है।कई अध्ययनों में पाया गया है कि मंडी नहीं रहने से किसानों की सौदेबाजी की ताकत बिल्कुल ही समाप्त हो गयी जो उनकी बदहाली के लिए उत्तरदाई है। आन्दोलनकारिओं को संघर्ष को तेज करने की अपील करते हुए कहा कि
नीतीश मोदी-किसान विरोधी
बदला लो बदल डालो
श्रमकल्याण मैदान, हाॅस्पिटल मोड़, बिहार शरीफ ( नालन्दा) में जुट कर भाग लिया, कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम, किशोर साव, रामदेव चौधरी,मुन्ना कुमार, मकसूदन शर्मा, शिव शंकर प्रसाद, संजय कुमार, जगदीश दास, विनोद रजक, आदि लोग शामिल हुए।