November 24, 2024

ख़बरे टीवी – सांसद के अनुरोध पर डाक विभाग ने बाबा मनीराम अखाड़ा न्याय समिति के सहयोग से एक बार पुनः पका खाना किया वितरित.

सांसद के अनुरोध पर डाक विभाग ने बाबा मनीराम अखाड़ा न्याय समिति के सहयोग से एक बार पुनः पका खाना किया वितरित.


( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) –  माननीय सांसद नालंदा श्री कौशलेंद्र कुमार के अनुरोध पर डाक विभाग बिहार शरीफ ने बाबा मनीराम अखाड़ा न्याय समिति के सहयोग से बिहारशरीफ के कई गांव में पका भोजन वितरित किया नालंदा के
डाक अधिक्षक श्री उदयभान सिंह के दिशा निर्देश पर डाक कर्मियों के सहयोग से ये राहत सामग्री पहुंचाई गयी I

इस लॉक डाउन मे डाक बिभाग की यह छठी पहल है जिसमे गरीब लोगो के बीच राहत सामग्री पहुंचाई गयी है I और आज भी लगभग 800 गरीब लोगों के बीच में पका भोजन वितरित किया जा रहा है। श्री सिंह ने यह भी जानकारी दी कि दिनांक 08/05/2020 को नालंदा मंडल ने राष्ट्रीय स्तर पर पुनः AEPS (आधार एनाबल्ड पेमेंट सिस्टम) का लगभग 16000 से अधिक का लेन देन किया है जिसमें 1करोड़ 8 लाख रुपया से अधिक की निकासी कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो जिले के लिए गौरव की बात है I साथ ही डाक अधीक्षक नालंदा ने जिले बासियों से ये अनुरोध किया है कि आने वाले मंगलवार को एक बार पुनः इंडिया पोस्ट का महा लॉगिन डे मनाया जाएगा|

जिसमें पुनः लोगों को उनके द्वार तक पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी ताकि कोरॉना महामारी में किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो ।इस संदर्भ मे माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार जी के द्वारा भी डाक बिभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी है I माननीय सांसद महोदय ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सभी लोगों को आगे बढ़कर समाज के लिए शोषित पीड़ित दबे कुचले असहाय गरीब लोगों को जरूर मदद करनी चाहिए। सभी लोगों को आगे आकर करोना से लड़ना होगा और कोरोना को हराना होगा। इस लॉक डाउन अवधि मे जहां एक तरफ बैंको मे काफी भीड़ देखी जा रही है वही दूसरी तरफ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ए॰ ई॰पी॰ एस (आधार एनेब्ल पेमेंट सिस्टम ) के माध्यम से लगातार अपनी सेवाएँ लोगो को उनके द्वार पे दे रही है|

साथ ही कोरोना वाइरस के प्रति जागरूकता एवं सोश्ल डिस्टन्स का भी ध्यान रखा जा रहा है, इस मौके पर डाक निरीक्षक- मनोरंजन कुमार, रतिकांत सिंह, संजीव सुमन झा, सहायक डाक अधीक्षक- बाढ कुंदन सिंह, बिहारशरीफ पोस्टमास्टर- नरोत्तम कुमार, राजू सिंह, शैलेंद्र प्रसाद,नेशनल यूनियन सचिव- अमलेश कुमार, सिस्टम एडमिन- कुमार अभिषेक, बाबा मनीराम अखाड़ा न्यास समिति के अध्यक्ष- अमरकांत भारती, शशिकांत कुमार टोनी मौजूद थे।

Other Important News