December 4, 2024

ख़बरे टीवी – विश्व परिवार दिवस के मौके पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने ‘मास्क पहनाओ” “कोरोना भगाओ”के नारे के तहत मुरारपुर में चांदनी पर दुकानदारों को मास्क पहनाया..

विश्व परिवार दिवस के मौके पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने ‘मास्क पहनाओ” “कोरोना भगाओ”के नारे के तहत मुरारपुर में चांदनी पर दुकानदारों को मास्क पहनाया

कोरोना वाँरियर्स जहां, कोरोना हारेगा वहां :-अकेला

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ :- 15 मई,विश्व परिवार दिवस के मौके पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने ‘मास्क पहनाओ” “कोरोना भगाओ”के नारे के तहत मुरारपुर में चांदनी पर दुकानदारों को मास्क पहनाया एवं काली पट्टी लगाकर दुकानों में लक्ष्मण रेखा खींचा कर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष- अनिल कुमार अकेला ने कहा की कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से भारत में फैल रहा है|

उससे बिहार अछूता नहीं है, विश्व परिवार दिवस के अवसर पर हम लोग दुकानदार बंधु एक परिवार की तरह संगठित होकर कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने का संकल्प लें । अति आवश्यक सेवा दे रहे किराना , गल्ला, फल, सब्जी एवं दूध विक्रेता रोजाना सैकड़ों ग्राहक के संपर्क में आते हैं, उन दुकानदारों को को कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है। नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सभी के दुकानों में एक लक्ष्मणरेखा खींचा कर कहा की ध्यान रखे सोशल डिस्टेंसई का पालन करें ,

मास्क पहनकर रहे, ताकि खुद संक्रमण से बचे और दूसरे को भी बचाएं, नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष- अनिल कुमार अकेला ने बताया कि बिहार कई जिलों में आरा,अरवल ,जैसे बहुत सारे जिलों में पंचम वित्त योजना के तहत जिला कलेक्टर द्बारा प्रत्येक परिवार को मास्क, साबुन सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा हैं। श्री अकेला ने उसी तर्ज पर नालंदा के जिलाधिकारी से आग्रह किया है, कि नालंदा वासियों को मास्क साबुन सैनिटाइजर वितरण करवाया जाए।


कोरोना वारियर्स में जन जीवक संघ बिहार के प्रदेश महासचिव- डॉ विपिन कुमार सिन्हा, जिला संयुक्त सचिव- डॉ प्रमोद पंडित, जिला संगठन सचिव- मुकेश कुमार ,युवा तैलिक साहू सभा महानगर के अध्यक्ष- रौशन कुमार, महानगर सचिव- आशीष कुमार ,नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोषाध्यक्ष- श्री सच्चिदानंद प्रसाद ,प्रचार प्रसार मंत्री- अनिल कुमार , विजय विश्वकर्मा , संजय कुमार आदि लोगों ने सभी दुकानदारों को मास्क पहनाया और कहा कि ‘कोरोना बैरियर्स जहां,’कोरोना हारेगा वहां.