December 4, 2024

ख़बरे टीवी – सांसद कौशलेंद्र कुमार हरनौत प्रखंड के सुढारी पंचायत के भेड़िया गांव जाकर मृतक शंभू कुमार के परिजन से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया संताबना दिया एवं धैर्य से रहने का अनुरोध किया

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) –आज नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार हरनौत प्रखंड के सुढारी पंचायत के भेड़िया गांव जाकर मृतक शंभू कुमार के परिजन से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया संताबना दिया एवं धैर्य से रहने का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि 2 दिन पहले हरनौत बाजार से लौटकर अपने घर भेड़िया जा रहे सुढारी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के भतीजा शंभू कुमार की असामाजिक तत्वों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी अभी तक हत्यारों का पता नहीं चला। परिजन की मांग है कि इसकी जांच कर हत्यारों को सजा मिले एवं शंभू कुमार के आश्रितों को सरकार द्वारा रहन-सहन हेतु उचित मुआवजा मिले। मौके पर ही सांसद कौशलेंद्र कुमार ने उच्च अधिकारियों से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी दी एवं पीड़ित परिवार के लिए जो कुछ हो सके सरकार के मापदंड के हिसाब से जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए। इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कुमार, पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जदयू नेता रोशन कुमार, अभीसन सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।