October 18, 2024

ख़बरे टीवी – प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों को नालंदा जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने वितरित किया किट, किट में कपड़ा, कलम, किताब, बैग, आई कार्ड दिया, प्रशिक्षण में ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, मार्केटिंग एवं मोबाइल मैकेनिक आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है……

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों को नालंदा जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने वितरित किया किट, किट में कपड़ा, कलम, किताब, बैग, आई कार्ड दिया, प्रशिक्षण में ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, मार्केटिंग एवं मोबाइल मैकेनिक आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र की बिहाशरीफ के गढ़ पर स्थित शाखा के माध्यम से बाहर से आए प्रवासी मजदूर के बच्चों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर वैसे बच्चों को जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है या वह अपना स्वयं का रोजगार भी करते हैं। जिसके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है।


नालंदा जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेंद्र सिंह ने गढ़ पर शाखा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के बीच किट का वितरण किया। किट में कपड़ा, कलम, किताब, बैग, आई कार्ड दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कुछ बच्चे /बच्चियों से बातचीत कर उनका हाल चाल पूछा तथा उनकी हौसलाफजाई की।
ये वैसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता और इन बच्चों के साथ बिहार से बाहर काम रहते थे। कोरोना के लोकडाउन में वह अपने घर आए और बेरोजगार हो गए। इसलिए उनको स्वरोजगार के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


नालंदा जिला में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 120 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, मार्केटिंग एवं मोबाइल मैकेनिक आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित केंद्र संचालक एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Other Important News