October 19, 2024

ख़बरे टीवी – मुकेश जी की गीतों आ लौट के आजा मेरे मीत, दुनिया बनाने वाले , जीना यहां मरना यहां , जिंदगी की न टूटे लड़ी , पार्श्वगायक मुकेश के श्रद्धांजलि के मौके पर एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन.

मुकेश जी की गीतों आ लौट के आजा मेरे मीत, दुनिया बनाने वाले , जीना यहां मरना यहां , जिंदगी की न टूटे लड़ी , पार्श्वगायक मुकेश के श्रद्धांजलि के मौके पर एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन.

 


रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – गढ़पर प्रोफेसर कॉलोनी स्थिति न्यू एस्ट्रोलॉजिकल पॉइंट मे पार्श्वगायक मुकेश श्रद्धांजलि के मौके पर एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया “पार्श्वगायक ” मुकेश ” जिनका पूरा नाम “मुकेश चंद्र माथुर ” था, उनकी पुण्यतिथि पर न्यू एस्ट्रोलॉजिकल पॉइंट के चैप्टर चेयरमैन और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा के आवास पर लॉकडाउन में अपने परिवार संग मुकेश जी की श्रद्धांजलि दी गई,सर्वप्रथम मुकेश जी की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित , पुष्प अर्पित कर विधिवत शुरुआत की गई, विगत 10 वर्षों से मुकेश जी का कार्यक्रम बिहारशरीफ सहदेव चौक स्थित टाउन हॉल सभागार में बृहद पैमाने पर होता रहा, मगर आज एक छोटे से कमरे में इस लॉकडाउन में मुकेश जी की श्रद्धांजलि दी गई , सर्वप्रथम ज्योति सिन्हा ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम का आगाज की उसके बाद रंजीत सिन्हा ने मुकेश जी की गीतों आ लौट के आजा मेरे मीत, दुनिया बनाने वाले , जीना यहां मरना यहां , जिंदगी की न टूटे लड़ी , दम दम डिगा डिगा , जाने कहां गए वह दिन , 

ज्योति सिन्हा साथ युगल गीत तेरे होठों के दो फूल प्यारे-प्यारे , जे हम तुम चोरी से , फूल तुम्हें भेजा है खत में, किसी राह में किसी मोड़ पर , एवं छोटा कलाकार अमृतांश ने भी मेरे रश्के कमर , मेरी भीगी भीगी सी , लिखे जो खत तुझे ,गाकर मुकेश जी की श्रद्धांजलि दी, इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया, इस कार्यक्रम में फेसबुक लाइव का प्रसारण किया गया, फेसबुक पर मुकेश जी के चाहने वालों ने भी लाइव कार्यक्रम का आनंद उठाया एवं कार्यक्रम की बधाई भी दी और एक कसक बिहार शरीफ वालों की रही की इस बार टाउन हॉल सभागार में बृहद पैमाने पर प्रोग्राम नहीं हो सका ,जो विगत 10 वर्षों से टाउन हॉल में होता आया जहां हर स्टेट के आर्टिस्ट अपनी कलाकारी का जौहर दिखाया करते थे, इस कार्यक्रम में हेमंत कुमार सिन्हा , पृथ्वीनाथ , आशीष कुमार , अमृतां सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Other Important News