November 24, 2024

ख़बरे टीवी –  केन्द्र की मोदी सरकार किसान-मजदूर, गरीब विरोधी है, हवाई जहाज का ईंधन 22रू लीटर और आम आदमी के उपयोग मे आने वाले वाहनों के लिए डीज़ल -पेट्रोल की कीमत 80रू, हद हो गई.

 केन्द्र की मोदी सरकार किसान-मजदूर, गरीब विरोधी है, हवाई जहाज का ईंधन 22रू लीटर और आम आदमी के उपयोग मे आने वाले वाहनों के लिए डीज़ल -पेट्रोल की कीमत 80रू, हद हो गई.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – 27 जून2020 देशव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा, इंक्लाबी नौजवान सभा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, की नालंदा इकाइयों की ओर से आज भाकपा माले जिला कार्यालय कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ में पेट्रोल -डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि आज केन्द्र की मोदी सरकार किसान-मजदूर, गरीब विरोधी है, हवाई जहाज का ईंधन 22रू लीटर और आम आदमी के उपयोग मे आने वाले वाहनों के लिए डीज़ल – पेट्रोल की कीमत 80रू, हद हो गई,

पहली बार डीजल ने पेट्रोल को पटकनी दे दी. दुनिया में सबसे ज्यादा पेट्रोलियम पर टैक्स वसूलने वाला देश भारत हो गया. कार्यक्रम में भाकपा माले बिहारशरीफ प्रभारी सुनील कुमार, जिला कमिटी सदस्य मकसूदन शर्मा ,इन्कलाबी नौजवान सभा के जिला सह सचिव रामदेव चौधरी, रामप्रीत केवट, अरूण कुमार, मनोज रविदास , आदि शामिल हुए. 

Other Important News