October 18, 2024

ख़बरे टीवी – महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता के प्रति लोगों को सचेत करते रहे, हम सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छता को लेकर कार्य करते रहे ताकि स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके, गांधी जयंती के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के द्वारा मूरौरा रोटरी उद्यान में चलाया गया स्वच्छता अभियान.

महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता के प्रति लोगों को सचेत करते रहे, हम सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छता को लेकर कार्य करते रहे ताकि स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके, गांधी जयंती के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के द्वारा मूरौरा रोटरी उद्यान में चलाया गया स्वच्छता अभियान.

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के द्वारा मूरौरा शिव मंदिर तलाव स्थित रोटरी क्लब बिहारशरीफ उद्यान में दो अक्टूबर 2020 के सुबह गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के तेलिए चित्र पर रोटरी क्लब एवं मार्निग वाॅक टीम के सभी सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के प्रेसिडेंट रो0 डाॅ0 मनोज कुमार ने कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदर्शो का अनुकरण करे एवं उनके द्वारा दिए गए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही देश एवं समाज का विकास संभव है, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता के प्रति लोगों को सचेत करते रहे, हम सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छता को लेकर कार्य करते रहे ताकि स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके रोटरी क्लब बिहार शरीफ एवं मार्निग वाॅक टिम के सभी सदस्यों के द्वारा मूरौरा शिव मंदिर तलाव स्थित रोटरी क्लब बिहारशरीफ उद्यान में स्वच्छता अभियान के तहत उद्यान के सभी जगहों का सफाई किया गया, इस अवसर पर रो0 डाॅ अजय कुमार (आई) ने कहा कि स्वच्छ रखने से हमारा तन और मन दोनों स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रहता है।

प्रोजेक्ट चेयरमैन सह क्लब सेक्रेटरी रोटेरीयन अनिल कुमार ने कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने स्वच्छता अभियान चलाया था, जिसका हमलोग अनुसरण कर रहे हैं। रो0 रिवचन्द कुमार, रो0 दिनेश कुमार केसरिया एवं रो0 प्रमोद कुमार ने कहा कि स्वच्छ रखना हमलोग की नैतिक जिम्मेदारी है, इसे सभी लोगों को अमल करना चाहिए। मोर्निग वाॅक टिम के प्रेसिडेंट अंजनि कुमार ने कहा कि गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाये जाने से रोटरी क्लब बिहारशरीफ के सभी सदस्यों को सह्रदय धन्यवाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन रोटेरीयन डाॅ0 अजय कुमार (आई) के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के एवं मार्निग वाॅक टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।

Other Important News