December 6, 2024

ख़बरे टीवी – कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर आई एम ए सभागार में सादगी के साथ डॉक्टर्स डे के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार शरीफ के द्वारा आई एम ए सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन.

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर आई एम ए सभागार में सादगी के साथ डॉक्टर्स डे के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार शरीफ के द्वारा आई एम ए सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन.

रंजीत कुमार, बिहार शरीफ ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – डॉ बिधानचंद्र राय के सम्मान में डॉक्टर्स डे के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार शरीफ के द्वारा आई एम ए सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा की, पूरे भारतवर्ष में हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री डॉ बिधानचंद्र राय के सम्मान में डॉक्टर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस बार सारे डॉक्टर्स कोरोना वैश्विक महामारी के साए में डॉक्टर्स डे मना रहे हैं, धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर जी जान से दूसरों की सेवा में लगे खुद और परिवार की चिंता किए बगैर दिन रात काम कर रहे हैं,

हम सभी का एकमात्र लक्ष्य मरीजों की सेवा करना, बिहार शरीफ आईएमए की पूरी टीम मरीजों की देखभाल में लगी है, कोरोना महामारी से जंग तभी जीती जा सकती है, जब हम सब एकजुट होकर काम करेंगे, आई एम ए बिहारशरीफ के सभी सदस्य पूरी मेहनत के साथ लगी हुई है,उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी में जागरूकता ही बचाव है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें, खुद को अच्छी क्वालिटी के सैनिटाइजर से सैनिटाइज करते रहें, जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले और अति आवश्यक होने पर ही बाहर की यात्रा करें, अगले कुछ माह तक कोरोना अपने पिक पर रहेगा, इसीलिए आवश्यकता है, सतर्कता बरतने की.

वहीं आईएमए सचिव डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि डॉक्टर खुद की चिंता किए बगैर मरीजों की सेवा कर रहे हैं, मरीजों की सेवा करते वक्त कुछ डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हो गए हैं, फिर भी जनता की सेवा का जज्बा कम नहीं हुआ है, इस बार भी डॉक्टर्स डे कोरोना मरीजों की देखभाल करते हुए निकलेगा, आई एम के उपस्थित सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सब कुछ बदल गया है, ऐसी बीमारी जिसकी कोई दवा नहीं है, बावजूद इसके परिवार की चिंता किए बगैर मरीजों की सेवा की जा रही है, उम्मीद जताई जा रही है कि एक ना एक दिन वायरस खत्म होगा, कोरोना महामारी से जंग जीती जा सकेगी, बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, बस एहतियात बरतकर इसे हरा सकते हैं, कोरोना वायरस की पहचान सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी, जब यह काम मिला तो लगा कि अब लोगों को इस से बचाया जा सकता है, मौजूदा समय में पूरी टीम की मेहनत रंग ला रही है और जल्द से जल्द जांच कर लोगों को आगाह किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि इस वायरस से कैसे बचाव करें सरकार के द्वारा भी जांच की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है, इस मौके पर डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ इंद्रजीत कुमार के अलावे कई सदस्य मौजूद थे.