October 19, 2024

ख़बरे टीवी – खुदरा सब्जी स्टॉल का शुभारंभ सब्जी उत्पादक किसानों में हर्ष, इस योजना के खुलने से सब्जी उत्पादक किसान काफी लाभान्वित होंगे, साथ ही साथ आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगी.

एकंगरसराय में खुदरा सब्जी स्टॉल का शुभारंभ सब्जी उत्पादक किसानों में हर्ष, इस योजना के खुलने से सब्जी उत्पादक किसान काफी लाभान्वित होंगे, साथ ही साथ आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगी.

फोटो–एकंगरसराय में सब्जी स्टॉक का उदघाटन करते बीसीओ धनन्जय कुमार साथ में मुखिया प्रतिनिधि प्रसाद सिंह.

मुरलीधर प्रसाद केसरी, इस्लामपुर( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – एकंगरसराय( नालंदा) बिहार राज्य हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के तहत एकंगरसराय प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के द्वारा रविवार को व्यापार मंडल के समीप खुदरा सब्जी स्टॉल का उद्घाटन प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धनंजय कुमार एवं एकंगरसराय मुखिया प्रतिनिधि राजीव प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सब्जी उत्पादक किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए कम्फेड के तर्ज पर 10 जिलों में प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादक सहयोग समिति तथा राज्य स्तर पर संघ का गठन किया गया है, राजीव प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में इस योजना के खुलने से सब्जी उत्पादक किसान काफी लाभान्वित होंगे, साथ ही साथ आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगी, इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शबनम देवी, सचिव सुरजीत यादव, तेल्हाड़ा पैक्स अध्यक्ष राम कुमार बोकाड़िया, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे, 

Other Important News