December 4, 2024

ख़बरे टीवी – बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने अपनी बात को रखते हुए कहा की 8 दिसंबर 2020 को किसान संगठनों के द्वारा जो भारत बंद का आवाहन किया गया है उसमें नालंदा जिला महागठबंधन परिवार की ओर से भारत बंद का पूरा समर्थन किया…

बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने अपनी बात को रखते हुए कहा की 8 दिसंबर 2020 को किसान संगठनों के द्वारा जो भारत बंद का आवाहन किया गया है उसमें नालंदा जिला महागठबंधन परिवार की ओर से भारत बंद का पूरा समर्थन किया…

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – आज दिनांक 7 दिसंबर 2020 को बिहार शरीफ के सभागार में महागठबंधन की बैठक की गई बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने अपनी बात को रखते हुए कहा की 8 दिसंबर 2020 को किसान संगठनों के द्वारा जो भारत बंद का आवाहन किया गया है उसमें नालंदा जिला महागठबंधन परिवार की ओर से भारत बंद का पूरा समर्थन किया जा रहा है,

इसी कड़ी में आज नालंदा जिला महागठबंधन परिवार की ओर से एक रथ बनाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांव में जाकर किसानों से बंद में समर्थन की अपील की गई सभी जगह के किसानों ने अपने आंदोलन को धार दार बनाने के लिए इस बंद को समर्थन देने की बात कही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया

की आज शाम को 5:15 बजे अस्पताल चौराहा से भराव मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा साथ ही महागठबंधन के सभी दलों के प्रखंड अध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि आप लोग अपने-अपने प्रखंड में किसानों को सहयोग कर भारत बंद को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें . बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रवक्ता मुन्ना पांडे, राष्ट्रीय जनता दल से पप्पू यादव एवं जाहिद अंसारी,

राजद बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, सीपीआई से मोहन प्रसाद एवं विजय कुमार, भाकपा माले से पाल बिहारी लाल एवं रामदेव चौधरी के साथ किसान नेता शिवकुमार सरदार जी शामिल थे. सभी ने किसानों से आग्रह किया एवं शहर के लोगों से यह अपील किया है कि किसानों के समर्थन में इस देशव्यापी आंदोलन भारत बंद को अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर एवं सड़क रेलवे को बंद कर किसानों का समर्थन करें.