November 24, 2024

ख़बरे टीवी – बिहारशरीफ के माले जिला कार्यालय में एक्टू के आवाहन पर देशव्यापी अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस काली पट्टी बांध कर मनाया

बिहारशरीफ के माले जिला कार्यालय में एक्टू के आवाहन पर देशव्यापी अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस काली पट्टी बांध कर मनाया .

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) 


माँगे –

1. लॉकडाउन के बहाने, मजदूरों के अधिकारों को छीनना बन्द करो

2.लॉक डाउन की आड़ में गुलामी की आग में झोंकना बन्द करो
3. श्रम कानूनों के निलंबन बन्द करो ।
4. 12 घन्टे के कार्यदिवस का आदेश वापस लो
5. हर हप्ते में 72 घन्टे का काम ओवरटाइम वेतन खत्म करने , और डीए / डीआर कटौती करना बंद करो
6. मजदूरों की छंटनी करना बंद करो
7. श्रम अधिकारों को खत्म करना बंद करो
8 . सभी भाजपा शासित राज्यों में श्रम कानूनों का निलंबन वापस लो
9. लॉक डाउन में मालिको की तिजोरी भरने के लिए मजदूरों को बंधुआ बनाना बन्द करो|

इस अवसर पर एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा ने कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव से 100 साल बाद आज फिर मजदूर को बंधुआ और दास बनाने का षड्यंत्र चल रहा है, इस पर सारे मीडिया चुप है, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार आर्थिक गतिविधि पुनर्जीवित करने के नाम पर तीन साल के लिए विभिन्न श्रम कानूनों से राज्य के उद्योग को छूट देने की बात हैरान करने वाला है, यह कानून मजदूरों के लिए दास प्रथा जैसी स्थिति पैदा कर देगा । इसे बिल्कुल स्वीकार नही किया जा सकता । यह मानवाधिकारो का उलंघन करता है ।

इस मौके पर ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिलासचिव- रामदेव चौधरी , जिला अध्यक्ष- किशोर साव , विनोद कुमार , सुभाष शर्मा, रामप्रीत केवट , माले जिला कमिटी सदस्य- पाल बिहारी लाल , जगदीश दास , बिहार राज्य वितीय सलाहकार मंच के महासचिव- नरेंद्र कुमार एवं सचिव- जनार्दन कुमार भी शामिल थे ।

Other Important News