October 19, 2024

ख़बरे टीवी – राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76 वीं जयंती जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई.

राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76 वीं जयंती जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई.

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – आज दिनांक 20 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76 वीं जयंती जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई. सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर जिले से सभी कांग्रेसियों ने पुष्प, माला अर्पित कर राजीव गांधी अमर रहे के नारों से राजेंद्र आश्रम को गुंजायमान कर दिया, उसके पश्चात एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,

आज जिस कंप्यूटर की बदौलत हम घर बैठे देश और दुनिया को देख रहे हैं, यह संचार क्रांति उन्हीं की देन है, सही मायने में राजीव गांधी ही आधुनिक भारत के निर्माता थे, उन्होंने आज के नौजवानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि, आज जो युवा वर्ग चुनाव में मताधिकार कर रहे हैं, यह देन भी राजीव गांधी जी का ही है, चुनाव में वोट देने की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष राजीव गांधी जी के द्वारा ही किया गया था, साथ ही जिस तरह से राजीव गांधी जी की सोच पंचायतों के प्रति थी, उन्होंने पंचायतों के प्रतिनिधियों को उनका पूर्ण अधिकार देने की वकालत के साथ-साथ पंचायतों का फंड प्रत्यक्ष रूप से डायरेक्ट पंचायत में ही भेजने का प्रावधान बनाया था.

वर्तमान के हालात पर चर्चा करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि अब देश की जनता को यह लगने लगा है, कि कांग्रेस की शासन ही अच्छी थी जो सबका ख्याल के साथ-साथ समावेशी विकास की बात भी करती थी, आज जो देश की हालात बनी हुई है, कहीं जाति धर्म का लड़ाई पसरा हुआ है, वर्तमान की सरकार माफियाओं के चंगुल में फंसी हुई है, कहीं अगड़ा पिछड़ा का भेदभाव कराने में लगी हुई है, आज जो देश की हालात वर्तमान सरकार ने 6 सालों में ही कर दी है, पूरा देश वित्तीय संकट के साथ-साथ जातिवाद की लड़ाई से त्राहि-त्राहि कर रही है, कांग्रेश पार्टी की सोच कभी भी जाति और धर्म आधारित और ना ही क्षेत्रवाद पर रही है, कांग्रेस पार्टी पूरे देश को एक सूत्र में पीरो कर चलाना जानती है, दिलीप कुमार ने बताया कि राजीव गांधी के प्रधानमंत्रीत्व काल में देश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर था.

हिंदुस्तान की छवि पूरे विश्व में एक अलग पहचान थी, अंत में सभी ने राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, नवप्रभात प्रशांत, अजीत कुमार, मुन्ना पांडे, युवा अध्यक्ष उदय कुशवाहा, मोहम्मद एस एम सरफ, हैदर आलम, फवाद अंसारी, फरहत जवी, संजू पांडे, बच्चू प्रसाद, राजीव कुमार, मुन्ना, उषा देवी, हरिहर प्रसाद, अधिवक्ता आता उद्दीन, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार के अलावे दर्जनों कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

Other Important News