December 4, 2024

ख़बरे टीवी – निजामपुरा गांव में पुराने जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर हुई थी मारपीट, आरोपी की गिरफतारी नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार दहशत में.

निजामपुरा गांव में पुराने जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर हुई थी मारपीट, आरोपी की गिरफतारी नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार दहशत में.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – अस्थावां थाना क्षेत्र के निजामपुरा गांव में पुराने जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर हुई मारपीट में स्थानीय निवासी रविन्द्र यादव ने थाना को दिए आवेदन में कहा है, कि उनके गली को उपेन्द्र यादव ने विगत 7 मई को रास्ता मांगने के विवाद में उनकी पत्नी से झगड़ा हुआ, वो अपने सहयोगियों के साथ लाठी डंडा रॉड से मारने लगे थे, और इसी दौरान इंटर में पढ़ने वाली छात्रा उनकी पुत्री श्रीयंका कुमारी का बीच बचाव करने में सर फट गया इसी, जिसका इलाज बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में हुआ था। आरोपी की गिरफतारी नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार दहशत में है, उन्होंने थाना प्रभारी से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे है।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शीघ्र ही जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.