December 9, 2024

ख़बरे टीवी – नगरनौसा में जदयू नेत्री ममता कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ किया रोड शो, रोड शो में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं हुई शामिल, अपने पंचायत क्षेत्र में हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है जिसके वजह से भी इनके ऊपर लोगों का विश्वास जम सा गया है और जाहिर सी बात है जब लोगों का विश्वास जनप्रतिनिधि पर पक्का हो तो उसकी जीत भी सुनिश्चित.

नगरनौसा में जदयू नेत्री ममता कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ किया रोड शो, रोड शो में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं हुई शामिल, अपने पंचायत क्षेत्र में हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है जिसके वजह से भी इनके ऊपर लोगों का विश्वास जम सा गया है और जाहिर सी बात है जब लोगों का विश्वास जनप्रतिनिधि पर पक्का हो तो उसकी जीत भी सुनिश्चित.

http://khabretv.blogspot.com/2020/09/khabre-tv-in-nagarnausa-jdu-leader.html

ब्लू लिंक को टच करें और देखें वीडियो में समाचार

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  ममता कुमारी के बारे में आपको बता दें यह पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रही है और महिला होने की वजह से महिलाओं को इनके प्रति काफी स्नेह है, चुकी महिला होने की वजह से मुखिया पद में विजयी रही और तत्काल मुखिया भी हैं, इसी वजह से लोग को लगता है की महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं और जो नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए आरक्षण दिया है, उसका आज महिलाओं को आज फायदा मिल रहा है और आगे भी हर पद के लिए उन्हें आरक्षित किया जाएगा.

शायद यह एक वजह है जिसके वजह से रोड शो में महिलाओं की भूमिका 90 प्रतिशत रहा, हालाकी ममता कुमारी ने अपने पंचायत क्षेत्र के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसके वजह से भी इनके ऊपर लोगों का विश्वास जम सा गया है, और जाहिर सी बात है, जब लोगों का विश्वास जनप्रतिनिधि पर पक्का हो तो उसकी जीत भी सुनिश्चित होती है.

रोड शो के दौरान ममता ने स्थानीय लोगो को नीतीश कुमार द्वारा किये गए विकास कार्यो के वारे में जानकारी दिया और कहा की इस वार की विधानसभा चुनाव में लोग जदयू को वोट दे, ताकी आगे और भी विकास हो सके, उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में विकास किया है, खासकर उन्होंने महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया, जिसके कारण आज महिलाये गॉव की मुखिया, सरपंच और जिला पार्षद बनी, जिससे महिलाओ का मान सम्मान बढ़ा है, यही कारण है की हम लोग सरकार द्वारा किये गए कार्यो के वारे में जानकारी दे रहे है ,

इस वार अगर पार्टी के मुखिया द्वारा चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई तो हम हरनौत विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि यहाँ की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है और हमारी जीत सुनिश्चित है । स्थानीय कार्यक्रताओं ने कहा की इस वार प्रतियाशी का चेहरा बदलना जरूरी है और कार्यक्रताओं को मौका मिलना चाहिये, ताकी कार्यक्रताओं का मनोबल बढ़ सके, नही तो कार्यक्रता मनोबल टूटेगा, क्योंकि पार्टी अगर एक ही लोगो को उम्मीदवार बनाकर चुनाब लड़ाती है, तो कार्यक्रता जीवन भर कार्यक्रता बनकर रह जायेगा, इस लिये इस विधान सभा चुनाव में ममता कुमारी को मौका मिलना चाहिए ।

Other Important News