December 9, 2024

ख़बरे टीवी -नालंदा के कई गाँवो में स्वीप आइकॉन ने दिया घर घर दस्तक, वोटरों को किया जागरुक, तीन नवम्बर को सारा काम छोड़कर सबसे पहले वोट का आशुतोष कुमार मानव ने किया आह्वान.

नालंदा के कई गाँवो में स्वीप आइकॉन ने दिया घर घर दस्तक, वोटरों को किया जागरुक, तीन नवम्बर को सारा काम
छोड़कर सबसे पहले वोट का आशुतोष कुमार मानव ने किया आह्वान.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – रविवार को नालंदा के स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने सघन मतदाता जागरुकता अभियान चलाते हुए ज़िले के कई गाँवों में डोर टू डोर दस्तक कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरुक किया.

इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर लोगों को वोट का महत्व बताते हुए तीन नवम्बर को सबसे पहले मतदान की अपील की. वोटरों से कहा कि जब तक सभी लोग बूथ पर जाकर वोट नहीं करेंगे तब तक मनपसंद सरकार का गठन सम्भव नहीं। है. पहले मतदान फिर जलपान को मूल मंत्र बताते हुए अन्य को भी जागरुक करने का अनुरोध किया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मधुसूदन कुमार की भी सराहनीय भूमिका रही.

Other Important News