ख़बरे टीवी – कामदार गंज गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी हो गया बताया जाता है, कि विगत 3 दिन पूर्व लोगों ने रामजतन यादव घर पर हमला कर मारपीट.
कामदार गंज गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी हो गया बताया जाता है, कि विगत 3 दिन पूर्व लोगों ने रामजतन यादव घर पर हमला कर मारपीट.
रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – सिलाव थाना क्षेत्र के कामदार गंज गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी हो गया बताया जाता है, कि विगत 3 दिन पूर्व कामदार गंज निवासी रामजतन यादव अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे, तभी गांव के प्रदुमन कुमार एवं अन्य लोगों ने उनके घर पर हमला कर मारपीट शुरू कर करीब ₹40 हजार की लूटपाट की गई लूटपाट के क्रम में मवेशी की झोपड़ी में उन लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया जिससे 1 मवेशी की मौत हो गई, वहीं गांव वालों का कहना है, कि रामजतन यादव के परिवार हम लोगों को फसाने के उद्देश्य से खुद झोपड़ी में आग लगाई है, जबकि मवेशी की तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई, अब चाहे मामला जो भी हो सिलाव थाने में दोनों ओर से मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई, वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यह आपसी विवाद पूर्व से चला आ रहा है, पहले भी इन लोगों पर मामला दर्ज किया जा चुका है, वहीं पूर्व एमएलसी राजू यादव एवं थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में सुला कर मृत मवेशी को उठाकर उसे दफनाया गया और दोनों पक्षों को हिदायत देखकर भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराने की हिदायत देकर आपस में सुला कराया गया, अगर दोनों पक्षों को समय रहते नहीं रोका गया तो आने वाले भविष्य में कोई बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.