November 24, 2024

ख़बरे टीवी – अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के मंदिर शिलान्यास के हर्षोल्लास पल पर अयोध्या जी की तरह जगमग दीपों से जगमगा उठा सूर्य नगरी, जय श्री राम नाम के नारों से गूंज रहा था बड़गांव.

अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के मंदिर शिलान्यास के हर्षोल्लास पल पर अयोध्या जी की तरह जगमग दीपों से जगमगा उठा सूर्य नगरी, जय श्री राम नाम के नारों से गूंज रहा था बड़गांव.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के मंदिर शिलान्यास के हर्षोल्लास पल पर बड़गांव में सूर्यनारायण जागृति मंच (बड़गाँव) द्वारा महामंत्री संजय कुमार की अध्यक्षता एवं मंच के उपाध्यक्ष सह भाजयुमो नालंदा प्रवक्ता पंकज कुमार के संयोजन में बड़गांव सूर्य तालाब परिसर एवं सूर्य मंदिर में संध्या 7:00 बजे 1008 दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत दीपोत्सव मनाया गया एवं लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई , 

 विपत्ति की इस घड़ी में देश की रक्षा हेतु भगवान भास्कर की आरती किया गया, इस दीपोत्सव कार्यक्रम में नालंदा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ,उपाध्यक्ष मोहन कुमार श्री राम दल नालंदा अध्यक्ष हिमांशु जी, सूर्यनारायण जागृति मंच के सक्रिय पदाधिकारी विपिन सिंह, नवलेश कुमार, अमित भास्कर ,सुजीत कुमार, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार एवं इलाके के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद हुए l

पूरे कार्यक्रम को नालंदा थानाध्यक्ष शशि रंजन की देख रेख में करोना के प्रभाव को देखते हुए पूर्णत सामाजिक दूरी बनाकर किया गया l इस मौके पर मौजूद मंच के उपाध्यक्ष एवं भाजयुमो प्रवक्ता पंकज कुमार ने कहा कि प्रभु श्रीराम के भक्तों को प्रभु के प्रति अनहद प्रेम सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक पल और पिछले 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा का सुफल आज धर्म नगरी अयोध्या में सहज प्रतिबिंबित हुआ है, आज का दिन खुशियां मनाने का है l भाजयुमो अध्यक्ष एवं समाजसेवी धीरज कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से श्री राम मंदिर की नींव की ईंट रखी गई,

सनातन संस्कृति व करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक प्रभु श्री राम के मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है , मौके पर मौजूद भाजपा नालंदा उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी सुधीर कुमार ने कहा कि भगवान श्रीराम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के आराध्य के प्रतीक हैं, 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम की मंदिर का होने वाला शिलान्यास भारतवर्ष में एक नए युग का प्रारंभ है, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंच के महामंत्री संजय कुमार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है ,

ऐसा शुभ प्रतिफल कई बलिदानों के बाद देश को मिला है, ऐसे शुभ अवसर पर जागृति मंच देश में उत्पन्न हुए भयंकर विपदा को देखते हुए काफी सादगी पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया है, अन्यथा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सूर्यनारायण जागृति मंच कोई कसर नहीं छोड़ता l
कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं एवं वहां उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर काफी हर्ष का भाव झलक रहा था एवं पूरे बड़गांव श्री राम नाम के नारों से गूंज रहा था।

Other Important News