December 6, 2024

ख़बरे टीवी – अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक कि गई जान दो घायल, नेपुरा निवासी 25 वर्षीय शंकर कुमार उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए बिहार शरीफ ले जाते वक़्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया, शेखपुरा जिला निवासी मनोज कुमार एवं उसकी बहन विमला कुमारी घायल.

अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक कि गई जान दो घायल, नेपुरा निवासी 25 वर्षीय शंकर कुमार उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए बिहार शरीफ ले जाते वक़्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया, शेखपुरा जिला निवासी मनोज कुमार एवं उसकी बहन विमला कुमारी घायल.


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  रविवार के देर शाम टेंपो पलटने से घायल युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि नेपुरा निवासी 25 वर्षीय शंकर कुमार टेंपो चलाने का कार्य करता था । वह सब्जी लेकर घर लौट रहा था, इसी क्रम में सोयबा पुल के पास टेंपो पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेम्पो के नीचे दब गया था जिसे लोगों ने तुरंत रेफरल अस्पताल अस्थावां पहुंचाया। जहां उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए बिहार शरीफ ले जाते वक़्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। उसके दो छोटे बच्चे है, मृतक टेंपो चला कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। उसके आकस्मिक मौत से पूरा गांव गमगीन है।
वहीं सोमवार कि सुबह मुस्तफापुर पेट्रोल पंप के पास तेल लेकर निकलने के क्रम में तेज रफ्तार बाइक ने दूसरे बाइक सवार को धक्का मार दिया जिससे उक्त बाइक पर सवार शेखपुरा जिला निवासी मनोज कुमार एवं उसकी बहन विमला कुमारी घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्थावां अस्पताल में करवाया जा रहा है।