December 9, 2024

ख़बरे टीवी – कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है तो वहीं कृषि बिल पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी पूरे प्रदेश में किसान सम्मेलन कर रही है, केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया तीनों कृषि विल किसान हित को ध्यान में रखकर बनाया, इस कानून से बिचौवालियों का खेल समाप्त हो जायेगा…..

कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है तो वहीं कृषि बिल पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी पूरे प्रदेश में किसान सम्मेलन कर रही है, केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया तीनों कृषि विल किसान हित को ध्यान में रखकर बनाया, इस कानून से बिचौवालियों का खेल समाप्त हो जायेगा…..

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है तो वहीं कृषि बिल पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी पूरे प्रदेश में किसान सम्मेलन कर रही है, इसी क्रम मे गुरुवार को गिरियक प्रखंड के प्यारेपुर पंचायत के मरकट्टा गांव मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद विवेक ठाकुर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन को आईटी सेल सह संयोजक रवि राज जी एवं अविनाश कुमार मण्डल, अध्यक्ष ने पुष्प एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया । इस अवसर पर सांसद विवेक ठाकुर ने किसानों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,

केंद्र द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से किसानों को बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया तीनों कृषि विल किसान हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कानून से बिचौवालियों का खेल समाप्त हो जायेगा। किसान मजबूत होंगे और किसानों का शोषण समाप्त होकर उनका आय बढेगा। ।

लेकिन कांग्रेस आप समेत अन्य राजनीतिक दल के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। इससे किसानों को नुकसान होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रयासों से आज हमारा देश अन्न उत्पादन में आत्म निर्भर हो सका है। यह बात कुछ मुठ्ठी भर लोगों को रास नहीं आ रही है।
इस अवसर पर नालंदा जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामसागर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ गुड्डू रवि राज, गुलजारी प्रसाद, प्रवेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे.

Other Important News